Fast Newz 24

क्या फिर से शुरू होगा 1000 रुपये का नोट, वित मंत्री ने दिया जवाब

1000 रुपये के नोट को शुरू करने की खबर सामने आ रही है। इसपर वित्त मंत्री ने जवाब दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

 
क्या फिर से शुरू होगा 1000 रुपये का नोट, वित मंत्री ने दिया जवाब

Haryana Update : 2000 रुपये के नोट को बंद करने का मसला संसद भवन में भी गूंजा. साथ ही सत्ता के सामने यह सवाल भी संसद में सामने आया कि क्या 1000 रुपये का नोट दोबारा से शुरू होने वाला है? इसके अलावा संसद में यह सवाल भी उठा कि क्या 2000 रुपये के नोटों को जमा कराने की लिस्ट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है? इन तमाम सवालों पर सरकार ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.

 

क्या खेती वाली ज़मीन पर बना सकते हैं घर, जानिए कानून


आपको बता दें कि मई के महीने में सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने और सितंबर तक बैंकों में जमा कराने का ऐलान किया था. नोटों को बैंकों में डिपॉजिट कराने का समय 30 सितंबर तय की गई थी. तब तक के लिए 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर के रूप में काम करेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार ने इन सवालों को लेकर क्या जवाब दिया.


क्या बढ़ाई जाएगी 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट कराने की डेट?


विपक्ष के कुछ नेताओं की ओर से सरकार से इस बारे में बारे में सवाल पूछा गया था. जिस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में डिपॉजिट कराने की डेडलाइन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक की डेडलाइन है. पूरे देश को तय समयसीमा में ही 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट कराना होगा. अभी आम लोगों के पास 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट कराने के लिए 2 महीने से ज्यादा का वक्त बचा है. वैसे इस दौरान बैंकों के काफी अवकाश भी रहने हैं.

क्या फिर से होगी नोटबंदी?


संसद में वित्त मंत्रालय से सवाल किया गया कि ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए क्या सरकार फिर से नोटबंदी की तो योजना नहीं बना रही है? इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अभी किसी भी तरह​ के नोटबंदी या करेंसी को बंद करने की योजना पर काम नहीं कर रही है. 

आपको बता दें कि सरकार ने 2016 नवंबर के महीने में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. उसी दौरान 2000 रुपये का नोट शुरू किया. उसके बाद 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान मई 2023 में लिया गया. उसी को लेकर पूरा प्रोसेस चल रहा है.


क्या 1000 रुपये का नोट दोबारा शुरू होगा?


उसके बाद वित्त मंत्रालय से सवाल किया गया कि क्या सरकार फिर से 1000 रुपये का नोट शुरू कर सकती है? इसका जवाब वित्त राज्य मंत्री ने सीधे तौर पर ना देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को विड्रॉल करने का प्रमुख उद्देश्य करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन था. 

साथ ही 2000 रुपये के नोट जो बैंकों में डिपज्ञॅजिट हो रहे हैं या फिर एक्सचेंज हो रहे हैं, उनके बदले दी जाने वाली दूसरे नोटों की मात्रा काफी मात्रा है. ऐसे में देश के लोगों को इसके बारे में कोई चिंता करने की बात नहीं है. वित्त राज्य मंत्री का मतलब यही था कि सरकार अभी हाल में 1000 रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं बना रही है. मौजूदा समय में भारत की सबसे बड़ी करेंसी 500 रुपये के नोट के रूप में है.

हरियाणा के गुरुग्राम में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, जानिए क्या-क्या देखने को मिलेंगा विशेष

Tags:1000 Ka Note , 2000 रुपये के नोट ,Monsoon Session 2023,2000 note exchange limit,how to exchange 2000 note in bank,hindi news,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़