Fast Newz 24

Haryana के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी विश्व की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन

Haryana: यह खबर हरियाणा वालों के लिए बेहद फायदेमनद साबित होने वाली है. आपको बता... The post Haryana के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी विश्व की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन appeared first on Fast Newz 24.
 
Haryana के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी विश्व की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन

Haryana: यह खबर हरियाणा वालों के लिए बेहद फायदेमनद साबित होने वाली है. आपको बता दें कि भारतीय रेल ने रविवार को यानी 16 अप्रैल को अपना 170 साल सफर पूरा करेगी.

इसके साथ ही अब धीरे-धीरे भारतीय ट्रेन की सूरत बदलती जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल भारतीय रेल (haryana) के लिए इतिहास रचने वाला साल होगा, जहां विश्व की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत होगी.

प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत भारत करने जा रहा है. इस ट्रेन में 10 कोच होंगे. ये ट्रेन हरियाणा के जींद (Haryana) और सोनीपत के बीच चलेगी.

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह बिना धुआं छोड़े दौड़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण का खतरा कम हो जाएगा.

इस इको फ्रेंडली ट्रेन की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई, जहां केवल दो कोच के साथ इसका संचालन शुरू किया गया.

इस आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए रेलवे प्रशासन ने हाइड्रोजन ट्रेन के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है. जो 105 की रफ्तार से एक दिन में केवल 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

UGC NET Result: हरियाणा की बेटी ने ऑल इंडिया किया टॉप,जानिए


भारतीय रेल का नेटवर्क सबसे बड़ा
भारतीय रेल का नेटवर्क सबसे बड़ा है. जिसके जरिए हर दिन लाखों यात्री सफर कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं. भारतीय रेल की ओर से लगातार नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं.

जिसमें शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में ऑटोमैटिक डोर, अपग्रेड टॉयलेट और आधुनिक उपकरणों से लैस स्टेशन विकास की मॉडल को प्रस्तुत कर रहा है.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पहले दूसरे देश से ट्रेन बनकर भारत लाई जाती थीं, लेकिन अब भारत ट्रेन बनाकर दूसरे देश में भेज रहा है.

कोच फैक्ट्री भी काफी अपग्रेड हो चुके हैं. इसके अलावा ट्रेनों की रफ्तार में भी बढ़ गई. आने वाले दिनों में हाई स्पीड की ट्रेन 200 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी.



वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर की सुविधा
देश में अलग-अलग रूट पर लगभग 15 वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है. इस ट्रेन में अभी केवल बैठने की व्यवस्था है, लेकिन जल्द ही वंदे भारत में यात्री सोते हुए यानी स्लीपर की सुविधा के साथ यात्री सफर कर सकेंगे.

इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि रूस की एक कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है. जल्द ही यह कंपनी स्लीपर और एसी वाले कोच को बनाकर तैयार करेगा, जिसमें यात्री बैठने के साथ ही सोकर सफर कर सकते हैं.

The post Haryana के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी विश्व की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन appeared first on Fast Newz 24.