Fast Newz 24

हरियाणा के इन 14 गांवों के युवक 100 करोड़ की ठगी में शामिल, 150 स्कीमों का ले रहे थे फर्जी लाभ

हरियाणा सरकार ने मेवात के पुन्हाना में एक विशेष अभियान चलाया है. इस ऑपरेशन के माध्यम से 14 गांवों में रुपये के मामले वाले युवाओं को ढूंढा गया है। इन युवकों ने फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है. इस बात का खुलासा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है.
 
हरियाणा के इन 14 गांवों के युवक 100 करोड़ की ठगी में शामिल, 150 स्कीमों का ले रहे थे फर्जी लाभ

Haryana Update: अब सरकार इस मामले में युवाओं से ब्याज समेत वसूली की तैयारी कर रही है. हरियाणा में अब तक परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए फर्जी लेनदेन के 37 लाख मामले पकड़े गए हैं। ये करीब 150 योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे.

हरियाणा में लिव इन में रहना पड़ेगा महंगा, इस सरकारी योजना का नहीं मिलेगा लाभ, हर महीने हजारों का होगा घाटा

 

PPP से 5.5 लाख पेंशन में कटौती?

 

पूर्व सीएम ने कहा कि इस सरकार ने परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज आय की जांच के नाम पर प्रदेश के करीब साढ़े पांच लाख पात्र लोगों की पेंशन में कटौती कर दी है. परिवार पहचान पत्र से लेकर लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योजनाओं का लाभ रोकने और पेंशन काटने के लिए PPP को एक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर रही है। विधानसभा में सरकार यह जवाब भी नहीं दे पाई कि कितने पोर्टल चल रहे हैं.

पोर्टल पर हमला क्यों कर रहा है विपक्ष ?

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार पोर्टल को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने सिरसा-फतेहाबाद हवाई सर्वेक्षण के दौरान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर भी हमला बोला.


उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिर्फ पोर्टल सरकार चल रही है जबकि आम जनता इस समय बाढ़ से जूझ रही है। उन्होंने सीधे सीएम से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

कैसे हुआ खुलासा?

इन दिनों करनाल दौरे पर आए सीएम से पोर्टल को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पोर्टल का विरोध कर रही है. आज हरियाणा में करीब 100 पोर्टल हैं।


इन पोर्टल के जरिए सरकार को हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है. अपात्रों को सरकारी योजनाओं से बाहर कर दिया गया है और केवल सही लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है। मेवात के पुन्हाना का अभियान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

हरियाणा के इन दो शहरवासियों को बड़ी सौगात, अब 90 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क

Tags: Haryana CM Manohar Lal, Special Operation Mewat 100 crore scam, exposed haryana scam news, Haryana Government News, Haryana ACB News, Haryana, Haryanvi News, Haryana Congress, Haryana Daily News, Haryana Hindi News,Haryana Family Identity Card,Family Identity Card,government of haryana, manohar lal khattar, dearness allowance, mughal harem, haryana staff selection commission, sarpanch, expressways of india, national capital region, dakshin haryana bijli vitran nigam ltd., haryana news