Fast Newz 24

Neem Karoli Baba के अनुसार ये तीन सिद्धान्त भर देते हैं लोगों की झोली सुख-समृद्धि से, बदल जाएगी किस्मत

Neem Karoli Baba सुखी जीवन जीने और धनवान बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों (important... The post Neem Karoli Baba के अनुसार ये तीन सिद्धान्त भर देते हैं लोगों की झोली सुख-समृद्धि से, बदल जाएगी किस्मत appeared first on Fast Newz 24.
 
Neem Karoli Baba के अनुसार ये तीन सिद्धान्त भर देते हैं लोगों की झोली सुख-समृद्धि से, बदल जाएगी किस्मत

Neem Karoli Baba सुखी जीवन जीने और धनवान बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों (important principles of Neem Karoli Baba) के बारे में बताते हैं, जिसका अनुसरण कर आप भी आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकते हैं और धनवान बन सकते हैं।

कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा कहते हैं कि, धनवान बनना हमेशा ही व्यक्ति की इच्छा के साथ ऐसी उपयोगिता रही है, जिसे हर कोई प्राप्त करना चाहता है। लेकिन धनवान बनने के कुछ ऐसे सिद्धांत होते हैं, जिसके बारे में नीम करोली बाबा बताते हैं। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

धन का उचित उपयोग: कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के पास अच्छा खासा धन है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे धनवान मान लिया जाए। बल्कि किसी व्यक्ति को धनवान कहलाने के लिए धन की सही उपयोगिता का पता होना चाहिए। बाबा के अनुसार, ऐसे धन का कोई लाभ नहीं जो किसी गरीब, जरूरतमंद या असहाय के लिए उपयोग न किया जाये। इसलिए असली धनवान वो ही है, जिसे धन का महत्व और इसकी सही उपयोगिता का पता है।

Neem Karoli Baba के अनुसार जीवन मे अच्छे दिन आने से पहले दिखाई देते हैं ये संकेत

धन का सही वितरण करना : बाबा नीम करोली के अनुसार, जबतक आप किसी चीज को खाली नहीं करोगे तो उसे भरेंगे भी कैसे। ठीक इसी प्रकार से धन जमा करने से धन कोष कभी नहीं भर्ता। बल्कि धन का वितरण करने से धन कोष भरता है। धनकोष में धन जमा करके रख देने मात्र से वह एक दिन अवश्य ही खाली हो जाएगा। लेकिन अपने धन कोष से दूसरों की मदद करने वालों को ईश्वर धनाढ बना देते हैं। किसी जरूरतमंद के लिए खाली किए गए धन कोष पर ईश्वर की अपार महिमा बरसती रहती है और ऐसे लोगों के पास धन का आवक भी बना रहता है।

Vastu Shastra Tips : इस उपाय से घर से नकारात्मक्ता दूर होकर होता है लक्ष्मी का वास

स्वयं को गरीब कभी न समझें : नीम करोली बाबा के अनुसार धनवान वही है जो खुद को कभी गरीब नहीं समझता है। असली धनवान वही है जो चरित्र, व्यवहार और भगवान की आस्था के कोष से भरा हुआ रहता है। ये तीनों कोष ही सही मायने में आपकी जमापूंजी हैं। ये ऐसा कीमती रत्न है तो नजर तो नहीं आता, लेकिन हमेशा भरा रहता है। कागज की गड्डियां और धातु के आभूषणों का भी एक न एक दिन मनुष्य की देह की तरह नाश हो जाता है। इसलिए असली धनवान वही है जो कर्म, भाव, कल्याण और भक्ति से भरा हुआ है। अगर आपमें ऐसे गुण हैं तो स्वयं को कभी गरीब न समझें। ऐसे लोग ही सही मायने में धनवान होते हैं।

The post Neem Karoli Baba के अनुसार ये तीन सिद्धान्त भर देते हैं लोगों की झोली सुख-समृद्धि से, बदल जाएगी किस्मत appeared first on Fast Newz 24.