Adani Group: अडानी की कंपनी ने कमाया तग़डा मुनाफा, जानिए

Adani Group: Hindenburg Research Report पर विवाद के बीच Gautam Adani Group की कंपनी Ambuja Ciments को एक अच्छी खबर (Good News) मिली है.
दिसंबर तिमाही में Ambuja Cements Net Profits 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का नेट प्रॉफिट 430.97 करोड़ रुपये का प्रॉफिट था.
Cement Company की परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 3.69 प्रतिशत बढ़कर 7,906.74 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,625.28 करोड़ रुपये थी.
Budget 2023: बजट के बाद ये चीजें होंगी सस्ती और महंगी, जानिए
वहीं इस दौरान उसका कुल खर्च भी 6.01 प्रतिशत बढ़कर 7,278.89 करोड़ रुपये था. एक साल पहले इसी अवधि में खर्च 6,865.61 करोड़ रुपये रहा.
बता दें कि Adani Group की कंपनी Ambuja Cements के परिणामों में इसकी सब्सिडयरी कंपनी ACC Ltd. का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है.
अडानी कंपनी की इसमें 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में ACC Ltd. का नेट प्रॉफिट 45.95 प्रतिशत बढ़ा है.
यह 252.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, कंपनी की आय भी तिमाही में 10.39 प्रतिशत बढ़कर 4,128.52 प्रतिशत रही. पिछले साल तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3,739.92 करोड़ रुपये रहा था.