Fast Newz 24

Marigold Flower: आखिर गेंदे के फूलों को धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ मे क्यों माना जाता है शुभ?

Marigold Flower Importance: फूलों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. यही वजह... The post Marigold Flower: आखिर गेंदे के फूलों को धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ मे क्यों माना जाता है शुभ? appeared first on Fast Newz 24.
 
Marigold Flower: आखिर गेंदे के फूलों को धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ मे क्यों माना जाता है शुभ?

Marigold Flower Importance: फूलों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. यही वजह है कि पूजा पाठ से लेकर सभी धार्मिक अनुष्ठानों में फूल का इस्तेमाल किया जाता है. सुंदरता और सुगंध से भरपूर फूलों का पूजा पाठ (Puja Path) में इस्तेमाल से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. कहा जाता है कि जिस घर में फूल होते हैं, वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं भटक पाती है. इन्हीं फूलों में एक है गेंदे का फूल.

अक्सर आपने देखा होगा कि पूजा या तीज-त्योहारों पर सबसे अधिक गेंदे के फूल का उपयोग किया जाता है. पीला और केसरिया रंग लिए बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल हर देवी-देवता (God-Godess) को प्रिय है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पूजा पाठ में गेंदे के फूल इतने महत्वपूर्ण क्यों माने जाते हैं…

शास्त्रों में गेंदे का फूल (Marigold Flower) बेहद पवित्र फूल माना जाता है. गेंदे के फूल का सम्बन्ध बृहस्पति देव से भी होता है. कहा जाता है कि गेंदे के फूल के प्रयोग से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि पूजा पाठ में सबसे अधिक गेंदे के फूल ही चढ़ाए जाते हैं.

Tulsi Plant: शास्त्रों मे है तुलसी का विशेष महत्व, कभी न तोड़े ये नियम

गेंदे के फूल का रंग पीला और केसरिया रंग (Safron Colour) का होता है और केसरिया रंग हिंदू धर्म (Hinduism) से जुड़ा है. केसरिया रंग त्याग और मोह-माया को भी दर्शाता है. वहीं इसका एक बीज अपने में अनेक पत्तियों को जोड़े रखता है. जो एकता का प्रतीक भी माना जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को पीला रंग अत्यंत प्रिय होता है. कहा जाता है कि नियमित पूजा में भगवान विष्णु को गेंदा फूल या इसकी माला अर्पित करने से संतान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

इसके अलावा गणेश जी (Ganesh ji) को भी गेंदा फूल प्रिय है. गणेश जी को गेंदा फूल चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. हालांकि इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि भगवान को हमेशा ताजे गेंदा फूल ही पूजा में चढ़ाएं. नीचे गिरे हुए गेंदा फूल को पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए.

The post Marigold Flower: आखिर गेंदे के फूलों को धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ मे क्यों माना जाता है शुभ? appeared first on Fast Newz 24.