Dark Circle: इस चीज की मदद से गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल,जानिए

Dark Circle: बता दें कि वैसे तो गर्मी का सख्त मौसम स्किन की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, क्योंकि चिलचिलाती धूप, गर्म हवाएं और डायरेक्ट सनलाइट के कारण सनबर्न, स्किन टैनिंग और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं.
इसके साथ ही आंखों के नीचे के काले घेरे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ कर रख देते हैं, ऐसे में एक चीज आपकी परेशानी को दूर कर सकती है.
एलोवेरा से दूर होंगे डार्क सर्कल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं एलोवेरा (Aloe Vera) की जिसके औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं.
इसे स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है है, यही वजह है कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है. चलिए जानते हैं कि हम इसका इस्तेमाल करते हुए कैसे डार्क सर्कल दूर कर सकते हैं.
अगर दिमाग में लाना चाहते है हमेशा Positive Thoughts,तो आज से शुरू कर दें ये Yogasan
रात में करें मसाज
बता दें कि अगर आप रात में सोने से पहले आखों के चारों तरह एलोवेरा जेल लगाएंगे को त्वचा में कसाव आ जाएगा और फेस की फाइन लाइन कम होने लगेगी.
साथ ही स्किन मुलायम और ग्लोइंग नदर आएगी. आप चाहें तो इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर के तौर पर किया जा सकता है. एलोवेरा के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन डैमेज नहीं होती.
फेस मास्क लगाएं
डार्क सर्कल (Dark Circle) कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल के जरिए फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. एलोवेरा में विटामिन सी और विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे स्किन में कोलेजन बनाने वाले सेल्स की संख्या बढ़ने लगती है.
इस मास्क को तैयार करने के लिए शहद और एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें, बेहतर रिजल्ट के लिए गुलाब जल भी मिला सकते हैं.
इसे करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें, आखिर में गुनगुने पानी से धो लें. रेगुलर ऐसा करने से डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे.
The post Dark Circle: इस चीज की मदद से गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल,जानिए appeared first on Fast Newz 24.