Momos Side Effects: अगर आप भी चाव से खाते है मोमोज,तो जान ले साइड इफ़ेक्ट

Momos Side Effects: आज के टाइम में सभी लोग फ़ास्ट फ़ूड के बेहद ही शौकीन होते है. आज के दौर में खासतौर पर युवाओं का सबसे पॉपुलर फास्ट फूड (Fast Food) मोमोज बन चुका है.
बता दें कि हर जगह आपको मोमोज बिकते हुए दिख जाएंगे. हर कोई इसे खाना बेहद पसंद करता है. लेकिन क्या आप जानते है कि ये सेहत के लिए अच्छे नहीं होते हैं.
बल्कि इनका ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आज हमको बता रहे है कि मोमोज के सेवन से किस तरह हमारे स्वास्थ्य को नुकसान (Momos Side Effects) पहुंच सकता है.
Hot Water Tips: अगर आप भी पीते है गर्म पानी तो जरूर जान लें ये बात
आप सभी जानते ही है कि मोमोज (Momos) मैदे से बनाए जाते है, और मैदे (Fine Flour) में एजोडीकार्बोनामाइड (Azodicarbonamide), बेंजोइल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide) जैसे तत्व मिलाए जाते हैं.
शरीर को होगा नुकसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोमोज (Momos) को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए इसमे एलोक्सन नाम का तत्व भी मिलाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है.
इसके साथ ही मोमोज को बनाने के लिए मैदे में जो तत्व मिलाए जाते है वह हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित होते है. ये तत्व शरीर के पैंक्रियाज (Pancreas) को नुकसान पहुंचा सकते है. इसके अलावा यह डायबिटीज (Diabetes) के खतरे को भी बढ़ा देते है.
नॉनवेज मोमोज से खतरा
आपको पता होगा कि मोमोज वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के बनाए जाते हैं. बहुत से लोग नॉन वेज मोमोस खाना पसंद करते है.
नॉनवेज मोमोज (Non-Veg Momos) को बनाने के लिए चिकन मांस का इस्तेमाल होता है, जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती. खराब चिकन मीट की क्वालिटी की किसी को भी बीमार कर सकती है.
मोमोज की लाल चटनी भी नुकासानदेह
लोग मोमोज (Momos) के साथ-साथ उसकी साथ दी जाने वाली लाल चटनी के भी बहुत दीवाने बेहद दीवाने होते है, जो बहुत ज्यादा तीखी होती है. अत्यधिक तीखा खाने से आप बवासीर या पेट की समस्या के भी शिकार हो सकते है.
The post Momos Side Effects: अगर आप भी चाव से खाते है मोमोज,तो जान ले साइड इफ़ेक्ट appeared first on Fast Newz 24.