Basant Panchami 2023: इस दिशा में करें मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित

Basant Panchami 2023: आपको बता दें कि इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन ज्ञान, बुद्धि, कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन मां की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
बता दें कि बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) के अवसर पर लोग मां सरस्वती की प्रतिमा या तस्वीरों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उनकी प्रतिमा या तस्वीरों को वास्तु शास्त्र के हिसाब से किस दिशा में लगाएं.
इन नियमों का पालन करने से मां की असीम कृपा प्राप्त होती है.
Maa Lakshmi: इन पांच संकेतो से जाने की होने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 को है.
इस दिन विधि-विधान से मां की पूजा करने से इंसान संगीत, कला और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है.
अगर आप भी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र खरीदकर ला रहे हैं तो इसे उत्तर दिशा में लगाएं. क्योंकि ऐसा करने से इंसान को शिक्षा संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है और सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होने लगते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि घर में किसी कारणवश उत्तर दिशा में जगह खाली न हो तो मां सरस्वती की प्रतिमा को ईशान कोण में भी स्थापित कर सकते हैं. इस जगह उनकी प्रतिमा या तस्वीर रखकर पूजा करने से मां की कृपा प्राप्त होती है.
इसके साथ ही बता दें कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से मां सरस्वती की प्रतिमा खड़ी हुई मुद्रा में नहीं होनी चाहिए. ऐसी प्रतिमा स्थापित करना शुभ नहीं माना जाता है. उनकी हमेशा कमल पुष्प पर विराजमान मुद्रा में प्रतिमा या फोटो घर में लानी चाहिए.
इसलिए जब भी आप मां सरस्वती की प्रतिमा खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा ये ध्यान रखें कि मूर्ति कहीं से भी खंडित न हों. इसके साथ ही पूजा स्थल पर एक साथ मां की दो मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए.
The post Basant Panchami 2023: इस दिशा में करें मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित appeared first on Fast Newz 24.