Raksha Sutra Benefits: हाथ में कलावा बंधवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

Raksha Sutra Benefits: सभी जानते है कि हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों को बहुत ही महत्व दिया जाता है. इसके साथ ही घर में होने वाले पूजा-पाठ में अक्सर आपने लोगों को हाथ में कलावा बांधते हुए जरूर देखा होगा.
यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ में कलावा या मौली क्यों बाँधी जाती हैं? आज हम इसके धर्मिक महत्व को समझेंगे, इससे पहले जान लेते हैं कि मौली या कलावा का अर्थ क्या होता है?
बता दें कि मौली का मतलब ‘सबसे ऊपर’ होता है. जब कोई शख्स इस लाल धागे को अपनी कलाई पर बांधता है तो इसे कलावा कहते हैं. कलावे को उप मणिबंध नाम से भी जानते हैं जो इसका वैदिक नाम है.
कुछ कलावे में तीन रंग के धागे होते हैं, कुछ में पांच रंग के धागे होते हैं. तीन रंग वाला कलावा त्रिदेव और पांच रंग वाला कलावा पंचदेव से जुड़ा होता है.
धर्म के जानकर बताते हैं कि हाथ में कलावा बांधने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ मां लक्ष्मी, मां पार्वती और मां सरस्वती का आर्शीवाद मिलता है.
इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि शास्त्रों में कलावे को बहुत शुभ माना जाता है. इसे बांधते हुए विद्वानों ने कुछ जरूरी बातें बताई हैं. बता दें कि जब भी हाथ में कलावा बंधवाएं अपनी मुट्ठी को बंद रखें. इसके साथ अपना दूसरा हाथ सिर पर रखना न भूलें.
साथ ही पुराने कलावे को उतारने के बाद कहीं फेंकना नहीं चाहिए. इसे किसी पीपल के पेड़ के पास रख देना उचित होता है. अगर किसी महिला की शादी हो गई है तो उसे बाएं हाथ में कलावा धारण करना चाहिए जबकि पुरुषों और लड़कियों को दाएं हाथ में इसे पहनना चाहिए.
Basant Panchami 2023: इस दिशा में करें मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित
शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि बही-खाता, चाबी के छल्ले और तिजोरी में मौली बांधने से बरकत होती है.
जानिए वैज्ञानिक महत्व
अगर इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो इसे हाथ में पहनने से सेहत में सुधार होता है. इसकी वजह से वात, पित्त और कफ का बैलेंस बना रहता है. ऐसा कहा जाता है कि इसे धारण करने के बाद बीमारी ज्यादा नहीं बढ़ती हैं.
इसे रक्षासूत्र (Raksha Sutra Benefits) भी कहा जाता है. इसके साथ ही ऐसी मान्यता है कि इसे धारण करने से संकटों से व्यक्ति की रक्षा होती है. आपको बता दें कि कलावा या मौली मंगलवार और शनिवार के दिन बदलना ज्यादा शुभ होता है.
धर्म के जानकार बताते हैं कि इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
The post Raksha Sutra Benefits: हाथ में कलावा बंधवाते समय रखें इन बातों का ध्यान appeared first on Fast Newz 24.