Fast Newz 24

Hindu Marriages: जानिए शादी में क्यों किया जाता है वर-वधू का गठबंधन

Hindu Marriages: इस दुनिया में बहुत से धर्मों के लोग रहते है. साथ ही हर... The post Hindu Marriages: जानिए शादी में क्यों किया जाता है वर-वधू का गठबंधन appeared first on Fast Newz 24.
 
Hindu Marriages: जानिए शादी में क्यों किया जाता है वर-वधू का गठबंधन

Hindu Marriages: इस दुनिया में बहुत से धर्मों के लोग रहते है. साथ ही हर धर्म में अपनी-अपनी कुछ परंपराएं हैं. वैसे तो अलग-अलग संस्कृति को अपनाने के बाद भी शादी हर समाज में देखी जाती है.

इसके साथ ही हिंदू धर्म में होने वाली शादियों में कई रस्में देखने को मिलती हैं. आपने देखा होगा कि शादी के दौरान वर का वधु के साथ गठबंधन किया जाता है.

इसमें दूल्हे के कंधे पर रखे पटके को दुल्हन की चुनरी के साथ गांठ लगा दी जाती है. क्या आपने कभी यह सोचा है कि ये गांठ क्यों लगाई जाती है?

आपको बता दें कि हिंदू धर्म (Hindu Marriages) में निभाई जाने वाली रस्मों का खास महत्व होता है. साथ ही शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर शादी की इन रस्मों को ठीक से न निभाया जाए तो आगे चलकर वर-वधु के पारिवारिक जीवन में कई बाधाएं आती हैं.

अगर दिमाग में लाना चाहते है हमेशा Positive Thoughts,तो आज से शुरू कर दें ये Yogasan

साथ ही दूल्हा-दुल्हन के बीच लगाए जाने वाले गांठ को पवित्र बंधन के तौर पर देखा जाता है. दूल्हे के पटके और दुल्हन की चुनरी के बीच लगे. इस गांठ को वैवाहिक प्रतीक के रूप में देखा जाता है.

ऐसा कहा जाता हैं कि इस गांठ को वर-वधु के शरीर और मन को बांधने का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ये गांठ जितनी मजबूत होती है, पति-पत्नी का रिश्ता भी उतना ही ज्यादा मजबूत और प्यार भरा होता है.

इस गांठ को बांधने का काम दूल्हे की बहन करती हैं. यह गांठ दूल्हा और दुल्हन के बीच का रिश्ता ही नहीं बताती बल्कि यह दो परिवारों के जोड़ने का संकेत भी देती है.

एक प्रतिज्ञा है ये गांठ

यह गांठ ईश्वर के समक्ष एक तरह की प्रतिज्ञा होती है कि दोनों एक दूसरे के प्रति निष्ठावान रहेंगे. यह गांठ उनके भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक एकता का प्रतीक होता है.

इस गांठ में सिक्का, चावल, दूर्वा और फूल जैसी चीजें बांधी जाती हैं. इसका अर्थ होता है कि पति और पत्नी का धन-धान्य सब पर समान अधिकार होगा. दोनों अपने जीवन के सुख को साथ भोगेंगे.

The post Hindu Marriages: जानिए शादी में क्यों किया जाता है वर-वधू का गठबंधन appeared first on Fast Newz 24.