Fast Newz 24

Why Women Wear Bangles: जानिए क्यों महिलाएं पहनती हैं चूड़ियां, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Why Women Wear Bangles: सभी जानते है कि हिंदू मान्यताओं में महिलाओं के लिए 16... The post Why Women Wear Bangles: जानिए क्यों महिलाएं पहनती हैं चूड़ियां, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक कारण appeared first on Fast Newz 24.
 
Why Women Wear Bangles: जानिए क्यों महिलाएं पहनती हैं चूड़ियां, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Why Women Wear Bangles: सभी जानते है कि हिंदू मान्यताओं में महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार बताए गए हैं. इनमें सिंदूर, मंगलसूत्र के अलावा चूड़ियां भी शामिल की गई हैं.

भले ही वक्त बदल गया हो और लोगों के पहनावे और स्टाइल में बदलाव आएं हों लेकिन फिर भी चूड़ियों का चलन (Why Women Wear Bangles) अभी भी है. बता दें ये आज भी धार्मिक रीति-रिवाज का अहम हिस्सा माने जाते हैं.

आपको बता दें कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, महिलाओं को शादी के बाद कभी भी अपने हाथ खाली नहीं रखने चाहिए. यानी उनको हाथों में चूड़ियां पहननी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

इसके साथ ही अगर धार्मिक नजरिए से इसको देखें तो ऐसा कहा जाता है कि शादीशुदा महिलाएं अगर हाथों में चूड़ियां पहनें तो उनके पति की आयु बढ़ती है.

वास्तु शास्त्र में भी चूड़ियां पहनने के कई फायदे बताए गए हैं. माना जाता है कि चूड़ियों की खनक से निकलने वाली आवाज घर में पॉजिटिव एनर्जी पैदा करती है और घर में सुख-शांति में वृद्धि होती है.

Shani Gochar 2023: इन 5 राशियों पर शनि का छाएगा कहर, होगा ये नुकसान

हिंदू परंपराओं के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि जिस घर की महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं, उस घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती.

साथ ही आर्थिक तंगी भी परेशान नहीं करती. इसके अलावा, अगर बुध ग्रह की कृपा पानी है तो भी महिलाओं का चूड़ी पहनना भाग्यशाली माना जाता है.

रीति-रिवाजों में जिस भी चीज को अहम बताया गया है, उसके पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक नजरिया जरूर होता है. जानकार बताते हैं कि चूड़ी पहनने से महिलाओं में दिल और सांस की बीमारी कम हो जाती है. उनकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कलाई के नीचे करीब 6 इंच तक एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं, जिनको अगर एक साथ दबाया जाए तो शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं.

यह भी कहा जाता है कि चूड़ियां पहनने पर त्वचा और उनके बीच घर्षण होता है. इससे एक ऊर्जा मिलती है. यह एनर्जी ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल में रखती है. लिहाजा महिलाएं चूड़ियां पहनने के बाद ज्यादा एनर्जी महसूस करती हैं.

The post Why Women Wear Bangles: जानिए क्यों महिलाएं पहनती हैं चूड़ियां, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक कारण appeared first on Fast Newz 24.