Kitchen Hack: गैस बर्नर के कालेपन को करें ऐसे दूर

Kitchen Hack: घर के गैस बर्नर को साफ करना बेहद ही मुश्किल काम होता है। महिलाओं के लिए तो यह किसी जंग से कम नही है।
अपने घर को साफ-सुथरा कौन नहीं रखना चाहता। महिलाएं तो घर को साफ रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती। महिलाओं को खुद से ज्यादा घर की साफ-सफाई की ज्यादा टेशन होती है।
महिलाओं के ज्यादा काम रसोई के ही होते है। सबके लिए खाना बनाना हो या बरतन साफ करने हो यह सब काम घर की रसोई में ही होते है।
Morning Health Tips: सुबह गलती से भी न खाएं ये चीजें
ऐसे में सबसे ज्यादा गंदी रसोई ही होती है। खाना बनाने के बाद गैस बर्नर पर जो कालापन आ जाता है उसे मिटाना बेहद ही मुश्किल काम होता है। आधी ताकत तो उसे मिटाने में लग जाती है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके (Kitchen Hack) बताने जा रहे है जिससे आपका यह काम बिना मेहनत के हो जाएगा।
सबसे पहले आपको एक नींबू का रस को गरम पानी में डालकर रात को रख देना है व अगली सुबह नींबू के छिलके से ही बर्नर पर रगड़ना है।
इसके बाद आपकी रसोई के गैस का बर्नर एक दम चमक जाएगा।
इसके बाद दूसरा तरीका बेकिंग सोडा व सिरका है। आपको एक कटोरी में थोड़ा सा सिरका व एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना है।
इसके बाद उसे गैस के बर्नर पर लगाना है और टूथ ब्रश से उसको रगड़ना है। इसके बाद उसे साफ कर दीजिए और बर्नर साफ।
इसके साथ ही क्या आप जानते है कि पेट की गैस की समस्या दूर करने वाली इनो भी गैस बर्नर चमका सकती है। इसके लिए कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें इनो व नींबू का रस मिलाएं। इसमें बर्नर को ढककर 15 मिनट के लिए रख दें।
इसके बाद आप पाएंगे की बर्नर एक डैम साफ हो गया है। इन आसान तरीकों को जरूर अपनाकर देखिए कम समय में रसोई एक दम चमक जाएगी।
The post Kitchen Hack: गैस बर्नर के कालेपन को करें ऐसे दूर appeared first on Fast Newz 24.