Skin Care Tips: इस तेल को लगाने से दूर हो जाएंगे दाग धब्बे, स्किन मे आएगा निखार, ऐसे करें इस्तेमाल

Skin care tips

Skin Care Tips: स्किन की समस्याएं (Skin Problems) इन दिनों बड़ी तेजी से बढ़ रही है. वातावरण की गंदगी (Pollution) और स्ट्रेस (stress) के कारण, चेहरे पर एक्ने और दाने बढ्ने लगते हैं. साथ ही हार्मोनल गड़बड़ियां इन चीजों को और बढ़ा देती हैं.

Skin Care Tips: ऐसी स्थिति में जरूरी ये है कि आप अपने चेहरे के लिए कुछ खास प्रकार के तेल (Oil) का इस्तेमाल जरूर करें. जैसे कि आज हम बात करेंगे बादाम के तेल की(Almond Oil). जी हां, बादाम का तेल चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) को तेज करने के साथ डेड सेल्स (Dead Cells) का सफाया करने में मददगार है. साथ ही ये एक्ने (Acne) कम करने और स्किन व्हाइटनिंग (Skin Whitening) में भी मददगार है. (Skin Care Tips in Hindi)

1. एक्ने कम करने में करता है मदद- Almond oil helpful for acne

बादाम के तेल (Almond Oil) की बनावट हल्की होती है और ये तेल चेहरे में गहराई से अवशोषित हो जाता है या सोख जाता है. खास Vitamin-A मुंहासे के गठन को रोकता है और दाग- धब्बों (skin marks) को कम करने (dark pimple marks removal) में मदद करता है.

Apple Juice Benefits: क्या आप जानते हैं सेब का जूस आपको कितने फायदे पहुंचाता है, नहीं तो जान लीजिये

2. ऑयली स्किन के लिए भी बादाम तेल काफी फायदेमंद-Almond oil for oily skin

बादाम का तेल हाइपोएलर्जेनिक (Hypoalergyc) है जो कि ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए काफी फायदेमंद है. साथ ही ये Vitamin-E से भरपूर है और इसमें कुछ Anti-Oxydent गुण भी हैं . जब ऑयली स्किन वाले लोग इसे नियमित रूप से लगाते हैं तो ये आपकी त्वचा में तनाव और यूवी रेज के कारण होने वाली क्षति को कम करने में मददगार है. साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जिससे चेहरे का निखार बढ़ जाता है.

Copper Ring Benefits: क्या आप जानते हैं तांबे की अंगूठी पहनने के कितने फायदे हैं?

Almond Oil Use for skin whitening in hindi

चेहरे के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करना है तो दो तरीके हैं. पहले तो आप इसे क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा आप इसे मॉइस्चराइजर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं. क्लीजिंग के लिए आप नींबू के तेल में बादाम का तेल मिला कर लगा सकते हैं. तो, मॉइस्चराइजिंग (Skin Moisturizing) के लिए आप सीधे इसे चेहरे पर लगा कर मसाज (Massage) करें. दोनों ही तरीका आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है.

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें, FastNewz24 इसके लिए जिम्मेदार नहीं है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *