OneWeb India Mission के तहत 36 उपग्रह पृथ्वी की कक्षा मे सफलतापूर्वक स्थापित : ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को बताया कि LVM3-M3/OneWeb India-2 मिशन के तहत 36 उपग्रहों (Satellites) को उनकी तय कक्षा में स्थापित किया गया है.
इससे पहले, ISRO के सबसे भारी रॉकेट LVM3 को ब्रिटेन की संचार कंपनी OneWeb के 36 उपग्रहों (Satellites) के साथ रविवार (Sunday) को प्रक्षेपित कर दिया गया. ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (OneWeb Group) ने पृथ्वी की निचली कक्षा (low earth orbit) में 72 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited) के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत यह वनवेब के लिए दूसरा प्रक्षेपण (Rocket LAunch) था. वनवेब ग्रुप कंपनी (OneWeb Group) के लिए पहले 36 उपग्रह 23 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित किए गए थे.

इसरो (ISRO) के 43.5 मीटर Longest Rocket को 24.5 घंटे की उल्टी गिनती समाप्त होने के बाद चेन्नई (Chennai) से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) में दूसरे लॉन्च पैड से रविवार सुबह नौ बजे प्रक्षेपित (Rocket Launch) किया गया. बाद में इसरो (Indian Space Research Organization) ने बताया कि 36 उपग्रहों को उनकी तय कक्षा (Orbit) में स्थापित करने के साथ ही एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन पूरा हो चुका है.
Uttarakhand मे आए इस कहर से 300 से ज्यादा भेड़ बकरियों ने जान गंवा दी
भारती एंटरप्राइसेस वनवेब समूह (Bharti Enterprises-OneWeb Group) में बड़ी निवेशक है. वनवेब अंतरिक्ष से संचालित एक वैश्विक संचार नेटवर्क (global communication network) है जो सरकारों एवं उद्योगों को सम्पर्क की सुविधा मुहैया कराता रहता है. रविवार का यह प्रक्षेपण वनवेब ग्रुप कंपनी का 18वां प्रक्षेपण था, जबकि इसरो के लिए 2023 का यह दूसरा प्रक्षेपण है. इससे पहले फरवरी में एसएसएलवी/डी2-ईओएस07 का सफल प्रक्षेपण किया गया था.
The post OneWeb India Mission के तहत 36 उपग्रह पृथ्वी की कक्षा मे सफलतापूर्वक स्थापित : ISRO appeared first on Fast Newz 24.