5G Speed देने मे किन देशों का दबदबा, भारत पाकिस्तान से भी पीछे, नार्वे पहले पर

5G Speed: भारत में 5G Speed Service लॉन्च हो चुकी है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश मे लॉन्च किया था। दावा किया किया गया है कि अब यूजर्स 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G नेटवर्क में 10 गुना ज्यादा स्पीड का मजा ले सकेंगे। इसके साथ कई चुनौतियां भी सामने हैं। बता दें भारत इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनियाभर के 117वें पायदान पर पहले ही खिसका है।
अभी भी इंटरनेट यूजर्स के मामले में शहर और ग्रामीण भारत के बीच बड़ा फर्क है। आइए जानते हैं Internet Speed के मामले में दुनिया में कौन देश हैं सबसे आगे और पड़ोसी देश पाकिस्तान के मुक़ाबले भारत कहाँ पर है…
लम्बे समय से Norway, High Speed Internet देने वाले देशों में नंबर वन पर बना हुआ है। ग्लोबल मीडियन स्पीड्स रिपोर्ट के अगस्त के आंकड़ों की मानें तो Norway पहले और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दूसरे पायदान पर है। इसके अलावा कतर (Qatar), दक्षिण कोरिया (South Korea) और डेनमर्क (Denmark) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।
ग्लोबल मीडियन स्पीड्स रिपोर्ट 2022 में अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड (Mobile Internet Speed) के मामले में 117वीं रैंक के साथ भारत (India), पाकिस्तान (116) से भी एक पायदान पीछे है।
भारत में ही अगर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना की जाए तो बड़ा अंतर देखने को मिलता है। जैसे- शहरी क्षेत्र में 40 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 63 फीसदी लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा ही नहीं है।
National Family Health Survey-5 कहता है, गांव में अभी भी 75 फीसदी और शहर में 34 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने Internet का इस्तेमाल किया ही नहीं है।
The post 5G Speed देने मे किन देशों का दबदबा, भारत पाकिस्तान से भी पीछे, नार्वे पहले पर appeared first on Fast Newz 24.