Twitter को टक्कर देने आ रही Bluesky App, ट्वीटर के पूर्व सीईओ Jack Dorsey ने किया लॉन्च

bluesky

Twitter vs Bluesky: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter के पूर्व सीईओ Jack Dorsey ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए Bluesky App लांच किया है। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने नवंबर 2021 में Twitter के CEO पद से इस्तीफा दिया था। Jack Dorsey वही शख्स हैं जिन्होंने ट्विटर को बुलंदियों पर पहुंचाया था। ऐसे में अब bluesky launch कर वो टि्वटर (Twitter vs Bluesky) को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। फिलहाल ये ऐप Apple App Store पर मौजूद है जिसका अभी टेस्टिंग फेस चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, जल्द कंपनी इसे सभी लोगों के लिए लांच करने जा रही है। इस ऐप का इंटरफेस हूबहू ट्विटर (Twitter Alternative) की तरह ही है और जिस तरह ट्विटर पर लोग ट्वीट, लोगों को फॉलो आदि कर पाते हैं ठीक वैसे ही ये ऐप भी काम करता है।

Twitter Alternative App: ब्लू स्काई इंटेलिजेंस फर्म data।ai के मुताबिक, ऐप को 17 फरवरी को पेश किया गया था जिसे अब तक 2000 से ज्यादा बार टेस्टिंग फेस किया जा चुका है। ट्विटर जहां एक तरफ आपको “What’s happening?” पूछता है तो वहीं ये ऐप आपको “What’s up?” कहता है। फिलहाल App Developing फेज में है जिसमें आने वाले समय में कंपनी और इंप्रूवमेंट करेगी।

Adani Group के शेयरों मे गिरावट का सिलसिला जारी, RBI ने बैंकों को दिये ये खास निर्देश

क्या बढ़ेगी Bluesky की पोपुलैरिटी?

Twitter CEO Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसके लिए Paid Verification Service का ऐलान किया था। लोगों को ट्विटर पर Bluetick के लिए अब पैसे देने पड़ते हैं। न सिर्फ Blue Tick बल्कि कई सर्विसेस के लिए कंपनी ये चार्ज लेती है। हाल ही ट्विटर ने आम यूजर्स के लिए टेक्स्ट बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम को भी खत्म किया है। यानि अब सिर्फ ट्विटर ब्लू यूज करने वाले लोग ही इस मेथड से खुद को वैलिडेट कर सकते हैं। क्योकि ब्लू स्काई फ्री (Bluesky is free) है और इसे जैक डोर्सी (Jack Dorsey’s bluesky) लॉन्च कर रहे हैं इस वजह से ये एकदम लाइमलाइट हासिल कर सकता है।

बता दें, भारत में Twitter Blue के लिए Web Users को 650 रुपये और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने करना पड़ता है। ट्विटर के बाद मेटा भी पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान कर चुका है। फिलहाल meta की ये सर्विस कुछ ही देशों में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *