Fast Newz 24

पंजाब मे हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर केंद्र सरकार का एक्शन, Pro Khalistan Content वाले 6 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक

Indian Govt Ban 6 Pro Khalistan YouTube Channels: केन्द्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक कंटेंट (Pro... The post पंजाब मे हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर केंद्र सरकार का एक्शन, Pro Khalistan Content वाले 6 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक appeared first on Fast Newz 24.
 
पंजाब मे हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर केंद्र सरकार का एक्शन, Pro Khalistan Content वाले 6 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक

Indian Govt Ban 6 Pro Khalistan YouTube Channels: केन्द्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक कंटेंट (Pro khalistan Content) प्रसारित करने वाले 6 यूट्यूब चैनलों (YouTube Channels) पर एक्शन लिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने इन चैनलों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें भारत मे ब्लॉक कर दिया है। पीटीआई के हवाले से ये खबर आई है कि भारत कि केन्द्र सरकार ने यूट्यूब पर खालिस्तानी समर्थक कंटेंट (Pro Khalistan Content) प्रसारित करने वाले 6 YouTube Channels Ban कर दिये हैं।

केंद्र सरकार के अनुरोध के 48 घंटों के अंदर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं (Khalistani Activity) को बढ़ावा देने वाले इन यूट्यूब चैनल को ब्लॉक (YouTube Channels Block) कर दिया गया। सूचना एवं प्रसारण सचिव चंद्रा ने बताया कि विदेशों (Foreign) से संचालित किये जा रहे छह से आठ यूट्यूब चैनल पिछले 10 दिनों में बंद किये गये हैं। चंद्रा ने कहा कि ये चैनल पंजाबी भाषा (Punjabi) में अपने कंटेंट लोगों के सामने रखते थे। सीमावर्ती राज्य पंजाब में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें, हाल ही में खालिस्तान समर्थक एक संगठन ‘Waris Punjab De’ के जत्थेदार Amritpal Singh Supporters ने पंजाब के अजनाला में एक पुलिस थाने पर हमला (Ajnala Police Station Attack) किया था। समर्थकों ने थाने पर कब्जा कर लिया था। बता दें, सभी समर्थक हथियारों से लैस थे और वे अपने एक साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे।

अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ फेल, क्या दुनिया मे आने वाली है 2008 जैसी आर्थिक मंदी?

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि सरकार (Indian Govt to YouTube) ने यूट्यूब से कहा है कि वो भारत विरोधी कंटेंट (Anti India Content) को हटाने और ऐसे कंटेंट को प्रसारित करने वाले चैनलों पर भी जरूरी कार्रवाई करें। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘YouTube Channel Block’ करने के संबंध में सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है।

Punjab Issue: ਪੰਜਾਬ ਚ ਹੋ ਰਹੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਚੁਪ ਕਿਓਂ ਹੈ ਭਾਜਪਾ, ਕੁਝ ਵੀ ਬੋਲਣ ਤੋਂ ਬਚ ਰਹੇ ਨੇ ਦੇ ਨੇਤਾ

उन्होंने बताया कि सरकार ने यूट्यूब से आपत्तिजनक सामग्री की पहचान करने और इसे ब्लॉक करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और गणितीय पद्धति का उपयोग करने का आग्रह किया है। हालांकि, भारतीय संदर्भ में यूट्यूब समस्याओं का सामना कर रहा है क्योंकि कंटेन्ट क्षेत्रीय भाषाओं में अपलोड की जा रही है और सामग्री की जांच करने के लिए लगाई गई प्रणाली इंग्लिश भाषा पर आधारित है।

The post पंजाब मे हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर केंद्र सरकार का एक्शन, Pro Khalistan Content वाले 6 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक appeared first on Fast Newz 24.