Fast Newz 24

Elon Musk City: टेसला और ट्वीटर के सीईओ मास्क बसाएँगे अपना शहर, ये होगा नाम और खासियत

Elon Musk City “Texas Utopia“: आपको बता दें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने... The post Elon Musk City: टेसला और ट्वीटर के सीईओ मास्क बसाएँगे अपना शहर, ये होगा नाम और खासियत appeared first on Fast Newz 24.
 
Elon Musk City: टेसला और ट्वीटर के सीईओ मास्क बसाएँगे अपना शहर, ये होगा नाम और खासियत

Elon Musk City Texas Utopia: आपको बता दें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर को खरीदने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) के सीईओ अपना एक अलग शहर “Texas Utopia” बसाने के बारे में सोच रहे हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क इस शहर को बसाने के लिए Texas में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं। अभी मस्क ने करीब 3500 एकड़ जमीन खरीदी है। सबसे खास बात ये है कि इस शहर मे मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारियों को बसाने की तैयारी में हैं। यहां उनकी कंपनी का स्टाफ रहेंगा और काम भी करेंगा।

Oscars 2023 मे ‘RRR’ फिल्म के गाने Natu Natu ने ‘बेस्ट आरिजिनल सॉन्ग अवार्ड जीतकर’ रचा इतिहास, गर्व से चौड़ा हुआ भारतीय जनता का सीना

Elon Musk के शहर मे होंगे 100 मकान

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने इस शहर का नाम भी फाइनल (Elon Musk City Name) कर लिया है। वह इसे स्नेलब्रुक (Snellbrook) नाम देना चाहते हैं। बात अगर इस शहर की लोकेशन की करें तो यह मस्क की कंपनी Boring और Space-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही हो सकती है। फिलहाल मस्क की योजना (Musk Planning) इस शहर में 100 मकान बनाने की है। मस्क के इस शहर में तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

Elon Musk likes ‘Texas City’

एलन मस्क को Texas City काफी पसंद है। उन्होंने वर्ष 2020 में घोषणा की थी कि वह TEsla headquarter और अपने घर को California to Texas शिफ्ट करेंगे। इस दिशा में उन्होंने काम भी किया है। उन्होंने 2022 में टेस्ला की एक फैक्ट्री ऑस्टिन से शुरू की। यही नहीं, SpaceX और बोरिंग कंपनी के लिए टेक्सास में यूनिट शुरू किया गया। अब मस्क टेक्सास के पास ही अपने कर्मचारियों (Employees) के लिए एक शहर भी बसाना चाहते हैं।

बहुत कम दाम पर मिलेगा घर

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शहर में अपने स्टाफ को कम दाम (Low Price) में घर देने के लिए मस्क ने प्लान भी तैयार किया है। इस प्लान के तहत मस्क 1 BHK और 2BHK फ्लैट करीब 65,000 रुपये प्रति माह की कीमत में देने का विचार कर रहे हैं। हालांकि सस्ते घर के लिए कर्मचारियों को कुछ नियम का पालन भी करना होगा। अगर कंपनी का स्टाफ अगर नौकरी छोड़ता है या फिर उसे जॉब से निकाला जाता है तो उक्त कर्मचारी को 30 दिन के अंदर घर खाली करना ही होगा।

The post Elon Musk City: टेसला और ट्वीटर के सीईओ मास्क बसाएँगे अपना शहर, ये होगा नाम और खासियत appeared first on Fast Newz 24.