Fast Newz 24

Twitter CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, ये बन सकती है ट्वीटर की नयी उत्तराधिकारी, मस्क ने किया ट्वीट

Twitter CEO Elon Musk भैया ने कल वीरवार की देर रात को एक ट्वीट कर... The post Twitter CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, ये बन सकती है ट्वीटर की नयी उत्तराधिकारी, मस्क ने किया ट्वीट appeared first on Fast Newz 24.
 
Twitter CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, ये बन सकती है ट्वीटर की नयी उत्तराधिकारी, मस्क ने किया ट्वीट

Twitter CEO Elon Musk भैया ने कल वीरवार की देर रात को एक ट्वीट कर बड़ा एलान कर दिया है. एलन मस्क भैया ने Twitter New CEO पद छोड़ने की बात कही है. एलन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर की नई सीईओ (Twitter New CEO) का चयन कर लिया है.

लेकिन मस्क ने नई सीईओ के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन उनके ट्वीट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म के सीईओ पद (Twitter New CEO) के लिए उन्होंने महिलाकर्मी का चयन हुआ है.

Twitter को मिलेगा नया CEO

Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर एक ट्वीट मे लिखा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर के नए सीईओ का चयन कर लिया है. वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी. अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में परिवर्तित होगी.”

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ़ मे निकली हैड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, आज है आखिरी तारीख

बता दें कि X Corp के तहत आने वाले Twitter का कामकाज एलन मस्क ही देखेंगे और उन्होंने ट्वीट में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है.

एलन मस्क ने New CEO के नाम से पर्दा नहीं उठाया है, जबकि वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, Comcast NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो (linda yaccarino) नौकरी के लिए बातचीत कर रही थीं.

इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि इनएक्टिव अकाउंट्स (Inactive twitter accounts) को कंपनी हटा देगी. एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा था, “हम उन खातों को साफ कर रहे हैं, जिनमें कई वर्षों से कोई गतिविधि नहीं हुई है, इसलिए आपको संभवत: फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट दिखाई देगी.”

The post Twitter CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, ये बन सकती है ट्वीटर की नयी उत्तराधिकारी, मस्क ने किया ट्वीट appeared first on Fast Newz 24.