Automobile जगत के लिए कैसा रहा मई का दूसरा हफ्ता, जानें

Automobile: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई का दूसरा हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया है. साथ ही इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया.
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया. हम इस खबर में आपको आठ मई से 14 मई के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।
ह्यूंदै की नई एसयूवी की बुकिंग शुरू
ह्यूंदै ने लॉन्च से पहले नई एसयूवी एक्सटर के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एसयूवी को 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में डीलरशिप के जरिए बुक करवाया जा सकता है.
कंपनी की ओर से नई एसयूवी को तीन पावरट्रेन के विकल्प के साथ लाया जाएगा. 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा.
इसके अलावा एसयूवी (Automobile) को सीएनजी के साथ भी लाया जाएगा. इसमें 1.2लीटर का बाई-फ्यूल कापा पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. ह्यूंदै की नई एसयूवी एक्सटर में कुल पांच वैरिएंट ऑफर किए जाएंगे.
चार इलेक्ट्रिक दो पहिया कंपनियों को मिलेंगे 500 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से चार इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं को फेम-2 योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी जारी करने का फैसला किया गया है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, उपभोक्ताओं को चार्जर के लिए ली गई राशि को वापिस करने के फैसले के बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से जिन कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी.
उनमें ओला इलेक्ट्रिक, एथर, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें से ओला को सबसे ज्यादा करीब 370 करोड़ रुपये की राशि मिल सकती है.
Zaid Darabar ने बेटे के साथ की फोटो पोस्ट, कहा मजबूत पत्नी के ऋणी हैं
ओला के बाद एथर को करीब 275 करोड़ रुपये, टीवीएस को करीब 150 करोड़ रुपये हीरो मोटोकॉर्प को करीब 28-30 करोड़ रुपये की राशि मिल सकती है.
चार्जर के लिए ली गई राशि को रिफंड करने का फैसला ईवी निर्माताओं को लेने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि चार्जर के लिए ग्राहकों से पैसे वसूलने के कारण केंद्र ने फेम-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को दिए जाने वाली इंसेंटिव राशि को रोक दिया है.
शुरू होगी नई इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग
मैटर कंपनी की ओर से एलान किया गया है कि कंपनी 17 मई से देश के 25 शहरों और जिलों में ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक के लिए प्री-बुकिंग को शुरू कर देगी. बाइक को मैटर और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर बुक करवाया जा सकेगा.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश के 25 शहरों और जिलों में बाइक को बुक करवाया जा सकेगा. इनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नवी मुंबई, थाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, जयपुर, इंदौर, दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, गुवाहाटी, कामरप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा जैसे शहर शामिल हैं.
प्री-रजिस्ट्रेशन में बाइक की कीमत 1.44 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही ग्राहक फिलहाल सिर्फ दो मॉडल्स ऐरा 5000, ऐरा 5000+ के लिए बुकिंग करवाई जा सकेगी. हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले इसके चार वैरिएंट को पेश किया था.
किआ मोटर्स की ओर से सोनेट एसयूवी को नए एनिवर्सिरी एडिशन के साथ पेश किया गया है. सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन का नाम ऑरोच दिया गया है. सामान्य सोनेट के मुकाबले एनिवर्सिरी एडिशन में कंपनी की ओर से कुछ खास बदलाव किए गए हैं.
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन फ्रंट स्किड प्लेट पर टैंगरीन एसेंट दिया गया है.
इसका उपयोग एसयूवी की टाइगर नोज ग्रिल, व्हील कैप, साइड स्किड प्लेट, रियर स्क्डि प्लेट सहित स्पेशल बैज के साथ किया गया है.
किआ की ओर से सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में ऑफर किया गया है. इसे सिर्फ एचटीएक्स वैरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है.
The post Automobile जगत के लिए कैसा रहा मई का दूसरा हफ्ता, जानें appeared first on Fast Newz 24.