Digital Marketing की ये चीजें सीख लेंगे तो नहीं रहेंगे बेरोजगार

Digital Marketing: सभी जानते है कि इंटरनेट आज लोगों की जरूरत का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके साथ ही कारोबार हो या नौकरी हर काम के लिए करोड़ों लोग इंटरनेट पर रोजाना हर घंटे सर्फिंग करते हैं.
साथ ही सोशल मीडिया पर भरपूर वक्त बिताने वाले नेटिजंस जिनके सोशल मीडिया अकाउंट मॉनिटाइज हैं वो लोग तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अच्छी खासी कमाई करते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पूरा फोकस डिजिटल इंडिया मिशन पर है. आज डिजिटलीकरण की वजह से ऑनलाइन मार्केट अरबों रुपयों का हो चुका है.
ऐसे में आप भी डिजिटल वर्ल्ड (Digital Marketing) का हिस्सा बनकर अपनी बेरोजगारी को दूर करने के साथ अपने करियर को चमका सकते हैं.
बनें डिजिटल फील्ड का हिस्सा
आज एजुकेशन सेक्टर में कई संस्थान और विकल्प मौजूद हैं जहां आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ज्वाइन कर कम समय में मनचाही सफलता पा सकते हैं.
Encroachment हटाने के विरोध में एक दुकानदार की हुई मौत, दूसरे का इलाज जारी
डिजिटल मार्केटिंग के तौर-तरीके
SEO: यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन- इसके द्वारा आप अपनी खुद की या अपने ऑफिस की किसी भी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर रैंक करा सकते हैं.
Search Engine Optimization में वेबसाइट को अलग-अलग SEO फैक्टर्स के हिसाब से ऑप्टिमाइज (Optimize) किया जाता है जिससे वेबसाइट की रैंकिंग SERP बढ़ जाती है.
SMM: यानी सोशल मीडिया मार्केटिंग- ये एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसके द्वारा कोई बिज़नेस, ब्रांड या व्यक्ति अपने सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा माना जाता है.
PPC: यानी पे पर क्लिक- इसका मतलब होता है पेड सर्च इंजन मार्केटिंग. इसमें आपको फीस देनी पड़ती है. हर एक क्लिक के, PPC मार्केटिंग में आपको पहले कीवर्ड (Keyword) ढूंढ़ना होता है उसके बाद आपको उसी कीवर्ड पर बिडिंग करनी पड़ती है.
E-Mail Marketing: ई मेल मार्केटिंग- ई मेल मार्केटिंग डिजिटल दुनिया का सबसे आम और पॉपुलर तरीका है. जिसका इस्तेमाल विज्ञापन हासिल करने के मकसद से व्यावसायिक उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. ये मार्केटिंग कंज्यूमर के बीच बिक्री बढ़ाने के लिए एक बेहतर और प्रोफेशनल तरीका माना जाता है.
The post Digital Marketing की ये चीजें सीख लेंगे तो नहीं रहेंगे बेरोजगार appeared first on Fast Newz 24.