Fast Newz 24

October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर

New Guidline for online payments: त्योहारों का सीजन (Festive Season) शुरु हो गया है। ऑनलाइन... The post October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर appeared first on Fast Newz 24.
 
October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर

New Guidline for online payments: त्योहारों का सीजन (Festive Season) शुरु हो गया है। ऑनलाइन (Online shopping) से लेकर ऑफलाइन (Offline shopping) तक ग्राहकों के लिए छूट कंपनियों के तरफ से दिए जा रहे हैं।

Online shopping sale: October महीना और खास होने जा रहा है, क्योंकि इस दौरान ढेरों बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। सरकार के तरफ से भी आम जनता के फायदे के लिए कई चेंजेज किए जाएंगे। कुछ का असर सीधा आपकी जेब पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं कि वो पांच बड़े बदलाव कौन से होने जा रहे हैं?

कार्ड टोकेनाइजेशन (Card Tokenization) की होगी शुरुआत

डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) फ्रॉड से परेशान लोगों के लिए RBI के तरफ से एक अच्छी खबर आई है। RBI ने सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड डेटा ऑनलाइन, पॉइंट-ऑफ-सेल और इन ऐप से होने वाले लेनदेन को एक ही में मर्ज कर एक यूनिक टोकन जारी करने को कहा है। पहले इस यूनिक टोकन को 30 जून को जारी किया जाना था। यानि आपके कार्ड का टोकेनाइजेशन किया जाएगा, लेकिन RBI ने इसके डेट में बदलाव करते हुए 1 अक्टूबर को लॉन्च करने को कहा है।

October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर


इसके बाद से अगर आप Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट से शॉपिंग करेंगे तो आपको इसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है। ऐसे में आप एक बार टोकेनाइजेशन के बारे में पूरी जानकारी ले लें और अपने कार्ड को यूनिक टोकेन में कंवर्ट कर लें। इससे आपको ही फायदा होगा।

अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में ये लोग नहीं कर पाएंगे निवेश

1 अक्टूबर से अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिसके तहत इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले ग्राहकों को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) के लाभ से वंचित रखा जाएगा। अभी तक के नियम के मुताबिक, इस योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। बता दें, इस योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। इसके लिए 20 साल तक हर महीने 210 रुपये प्रति माह जमा कराने होते हैं।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Scheme) में बड़े बदलाव की आशंका

ज्यादातर बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसा उनके द्वारा RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद किया गया है। ऐसे में अब सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme), पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) जैसे PPF, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Smridhi Yojna) में मिलने वाले ब्याज की दरों में भी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर इसी महीने के आखिरी में यानि 30 सितंबर को नई ब्याज दरों का ऐलान हो सकता है।

October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर

PAN Card खो गया है तो ऐसे करें Duplicate के लिए अप्लाई

डीमैट अकाउंट (Demat Account) के नियमों में होंगे बदलाव

डीमैट अकाउंट होल्डर्स (Demat Account Holders) अगर 30 सितंबर 2022 तक अपने अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस (Two Fector Authentication Process) को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें उसके बाद परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि वह बाद में अपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) को लॉग-इन नहीं कर पाएंगे।

अगर WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजना है मैसेज तो ये Amazing Trick का करें इस्तेमाल

गैस सिलेंडर के दाम में आ सकती है कमी

प्रत्येक महीने के 1 तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है और इसके बाद ये तय किया जाता है कि दाम में कटौती करनी है या कुछ रुपये का इजाफा करना है। ऐसे में कच्चा तेल (Crude Oil) और नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमतों में नरमी का असर देखने को मिल सकता है। इस बार घरेलू गैस (14.2 किलो) और कॉमर्श‍ियल गैस (19 किलो) दोनों तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

The post October माह में इन बदलावों से पेमेंट सिस्टम से लेकर Amazon, Flipkart खरीद पर पड़ेगा असर appeared first on Fast Newz 24.