INS Mormugao: सबसे शक्तिशाली मिसाइल से लैस डेस्ट्रोयर हुआ भारतीय नौसेना मे शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath Singh) भारतीय नौसेना में p15b स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वसक INS Mormugao के कमीशनिंग समारोह के लिए संडे 19 दिसंबर को मुंबई पहुंचे.उन्होंने INS Mormugao को नौसेना को समर्पित किया.इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार भी शामिल हुए.
मुंबई में भारतीय नौसेना (Indian Navy) आयोग द्वारा स्वदेशी रूप से निर्माण Missile Destroyer INS Mormugao के कमीशनिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी की आईएनएस मोरमुगाओ भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली में से एक है.ये भारत की समुंद्री क्षमता में बढ़ोतरी करेगा. उन्होंने कहा MDSK द्वारा तैयार यह युद्धपोत हमारी स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता का एक बाद उदाहरण प्रस्तुत करता है.इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता है की आने वाले समय में हम न केवल अपनी जरूरतों के लिए बल्कि दुनिया भर की जरूरतों के लिए भी जहाज निर्माण करेंगे . Defence Minister Rajnath Singh ने कहा की आईएनएस मोरमुगाओ भारत सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है,यह भारतीय समुंद्री क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. INS मोरमुगाओ दुनिया के सबसे तकनिकी रूप से उत्प्प्न मिसाइल वाहको में से एक है.
वही नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हर कुमार का कहना है – Indigenous Warship निर्माण के इतिहास में आज का दिन एक और मिल का पत्थर है. क्योंकि हमने आईएनएस मोरमुगाओ को कमीशन (INS Mormugao Commission) किया है,खासकर जब हमारी सिस्टर शिप विशाखापट्नम को एक साल पहले भी भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
Pitchers 2 मे रिद्धि की एंट्री, एक्ट्रेस ने बताया अपना किरदार
मुंबई के मझगांव डाकयार्ड (Mazagon Dockyard) पर बनाए गए आईएनएस मोरमुगाओ हेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर (Guided Missile Destroyer) को आधुनिक युद्ध के लिए बनाया गया है.इसकी सबसे खास बता यह है की इसकी बाहरी पार्ट की स्पेशल स्टील से बनाया गया है ,जिससे दुश्मन रडार पर इसे लॉकेट नहीं कर पाए. यह 163 मीटर लंबे ,17 मीटर चौड़े,और 7400 टन वजनी इस युद्धपोत में Brahmos और Barak 8 जैसी विश्वस्क मिसाइल लगी है.
The post INS Mormugao: सबसे शक्तिशाली मिसाइल से लैस डेस्ट्रोयर हुआ भारतीय नौसेना मे शामिल appeared first on Fast Newz 24.