Fast Newz 24

IRCTC Vaishno Devi Package: रेलवे ने दी माता के भक्तो के लिए खुशखबरी, लाया वैष्णो देवी टूर का विशेष पैकेज

IRCTC Vaishno Devi Package: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर... The post IRCTC Vaishno Devi Package: रेलवे ने दी माता के भक्तो के लिए खुशखबरी, लाया वैष्णो देवी टूर का विशेष पैकेज appeared first on Fast Newz 24.
 
IRCTC Vaishno Devi Package: रेलवे ने दी माता के भक्तो के लिए खुशखबरी, लाया वैष्णो देवी टूर का विशेष पैकेज

IRCTC Vaishno Devi Package: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी वैष्णो देवी (Vaishno Devi Yatra) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से आपको एक खास सुविधा मुहैया कारवाई जा रही है.

अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो रेलवे (Railways Tour Package) की ओर से खास सुविधा शुरू हुई है, जिसमें Indian Railways आपको देवी मां के दर्शन करा रहा है. खास बात यह है कि IRCTC Vaishno Devi Package मे आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए अलग से कोई भी खर्च नहीं करना होगा.

आपको इस IRCTC Tour Package में आपको आगरा, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश, वैष्णों देवी, वृंदावन घूमने का मौका मिलेगा. बता दें यह पैकेज 8 दिन और 9 रातों के लिए होगा. आप 10 जून 2023 से इस टूर पैकेज में सफर कर सकते हैं.

Railways की ओर से इस टुरिस्ट पैकेज को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें Economy Class में डबल शेयरिंग के लिए 15435 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा आएगा. स्टैंडर्ड क्लास में डबल शेयरिंग के लिए 24735 रुपये प्रति व्यक्ति, कंफर्ट क्लास के लिए डबल शेयरिंग में 32480 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.

Rajasthan Tourist Places: घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं सबसे बेहतर

बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए इकोनॉमी 14430 रुपये प्रति चाइल्ड, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 23555 रुपये प्रति चाइल्ड, कंफर्ट क्लास के लिए 31060 रुपये प्रति चाइल्ड के लिए खर्च होगा.
इस पैकेज में आपको मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगा.

The post IRCTC Vaishno Devi Package: रेलवे ने दी माता के भक्तो के लिए खुशखबरी, लाया वैष्णो देवी टूर का विशेष पैकेज appeared first on Fast Newz 24.