Fast Newz 24

WhatsApp Web पर जल्द यूजर्स को दिखाई देंगे 2 नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

Whatsapp Web Upcoming Features: व्हात्सप्प यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Meta लगातार मोबाइल,... The post WhatsApp Web पर जल्द यूजर्स को दिखाई देंगे 2 नए फीचर्स, जानिए क्या है खास appeared first on Fast Newz 24.
 
WhatsApp Web पर जल्द यूजर्स को दिखाई देंगे 2 नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

Whatsapp Web Upcoming Features: व्हात्सप्प यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Meta लगातार मोबाइल, टैबलेट, डेस्कटॉप और Whatsapp Web Users के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) को फिर से नए तरीके से बना रहा है और इसमें नई सुविधाएँ जोड़ रहा है.

कुछ समय पहले व्हाट्सएप ने वेब यूजर्स के लिए Join Beta Programs शुरू किया था. अब कंपनी ने वेब बीटा उपयोगकर्ताओं को दो नए अपडेट दिए (Whatsapp Web Upcoming Features )हैं, जो जल्द ही आम वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होंगे.

WhatsApp के विकास पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही वेब यूज़र्स को नए सिरे से डिज़ाइन की गई चैट शेयर शीट और इमोजी पैनल उपलब्ध कराने जा रहा है. फिलहाल ये दोनों अपडेट कुछ बीटा टेस्टर के लिए जारी किए गए हैं. अगर आप वॉट्सऐप वेब के बीटा प्रोग्राम से जुड़े हैं तो आपको ये अपडेट भी देखने को मिलेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम यहां अपडेट की तस्वीर जोड़ रहे हैं.

SSC CHSL 2023 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने किया CHSL का परीक्षा परिणाम जारी, यहाँ कर सकते हैं चेक

पहले ऐप पर ऐसा होता था कि इमोजी पैनल पर क्लिक करने पर यह पूरी स्क्रीन पर फ्लैश हो जाता था. इसी तरह चैट शेयरशीट भी अब अलग नजर आ रही है, जो जल्द ही बदलने वाली है. यानी कंपनी की ओर से इसके UI में बदलाव किया गया है. नए अपडेट में इमोजी पैनल पूरी स्क्रीन में आने की बजाय एक तरफ फ्लैश करता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है.

WhatsApp ने कुछ समय पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी चटपटी चैट्स को हाइड कर सकते हैं. चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऑन करना होगा और ऐसा करते ही चैट एक अलग फोल्डर में शिफ्ट हो जाएगी. नोटिफिकेशन में लॉक्ड चैट का कोई भी अपडेट या मैसेज नहीं आएगा, इसके लिए यूजर्स को लॉक्ड फोल्डर को ओपन करना होगा.

The post WhatsApp Web पर जल्द यूजर्स को दिखाई देंगे 2 नए फीचर्स, जानिए क्या है खास appeared first on Fast Newz 24.