Fast Newz 24

NASA ने Artemis-II मिशन पर चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की

ARTEMIS II : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ने वैसे चार अंतरिक्ष यात्रियों... The post NASA ने Artemis-II मिशन पर चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की appeared first on Fast Newz 24.
 
NASA ने Artemis-II मिशन पर चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की

ARTEMIS II : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ने वैसे चार अंतरिक्ष यात्रियों ( Astronauts ) के नामों की घोषणा कर दी है, जो चाँद का चक्कर लगाकर धरती पर वापस आ जाएंगे. US Space Agency NASA 50 साल के शोध और प्रयासों के बाद ये उपलब्धि हासिल कर रहा है.

50 सालों से अधिक समय में पहली बार चंद्रमा की कक्षा में ये लोग पहुंच पाएंगे. ये चार अंतरिक्ष यात्री Artemis-II मिशन के साथ चंद्रमा (Moon) की सतह पर पहले इंसानों के उतरने का आगे का रास्ता भी साफ कर देंगे. इनमें 3 अमेरिकी और 1 कनाडाई नागरिक ( Astronauts ) है.

Artemis-II Mission Astronauts Name: #ArtemisII NASA

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने ट्वीट मे बताया है कि उसके Artemis-II मिशन के चार एस्ट्रोनॉट में अमेरिका के क्रिस्टीना ( @Astro_Christina ) एच कोच जो मिशन स्पेशलिस्ट हैं, का नाम शामिल किया गया है. इनके अलावा कनाडा के जेरेमी हेनसन ( @Astro_Jeremy ) हैं. हेनसन भी मिशन स्पेशलिस्ट हैं. तीसरे अंतरिक्ष यात्री के रूप में अमेरिकी नागरिक विक्टर ग्लोवर ( @AstroVicGlover ) को शामिल किया गया है जो पायलट हैं, जबकि चौथे एस्ट्रोनॉट्स के रूप में अमेरिका के ही ली वाइसमैन (@Astro_Reid ) को चुना गया है. ये कमांडर हैं.

UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार

इन नामों की घोषणा ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) में की गई. इस मिशन के दौरान सभी यात्री चांद की परिक्रमा (Moon Orbit) करेंगे लेकिन चंद्रमा पर उनकी लैंडिंग नहीं होगी. इस मिशन की सफलता के बाद नासा (#NASA) 2025 में Artemis-III मिशन भेजेगा, जिसमें जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स चांद पर पैर रखेंगे.

The post NASA ने Artemis-II मिशन पर चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की appeared first on Fast Newz 24.