OYO करने जा रही छंटनी, 600 नौकरियों मे होगी कटौती

OYO Lay offs: हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो (OYO) भी छंटनी करेगी. यह जानकारी शनिवार (तीन नवंबर, 2022) को कंपनी ने बयान जारी करते हुए दी. बताया कि हम अपने कुल 3,700 कर्मचारियों में से कई की छंटनी करेंगे.
प्रौद्योगिकी और कॉरपोरेट क्षेत्र में 600 नौकरियां कम की जाएंगी.
बयान के मुताबिक, हम अपनी प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग, कॉरपोरेट हेडक्वार्टर और ओयो वैकेशन होम टीम्स को छोटा कर रहे हैं, जबकि Partner Relationship Management और Business Development Teams में लोग जुड़ेंगे. ओयो अपने 3700 कर्मचारियों वाली वर्कफोस का 10 फीसदी हिस्सा कम करेगा.
Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करके कमा सकते हैं लाखो रुपये, 12 महीने रहती है डिमांड
कंपनी ने बताया कि सुचारू कामकाज के लिए उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों का विलय किया जा रहा है. IPO लाने की तैयारी में जुड़ी यात्रा प्रौद्योगिकी फर्म OYO ने यह भी बताया कि वह संबंध प्रबंधन दल में करीब 250 लोगों की भर्ती भी करेगी. इससे कंपनी के मंच पर होटलों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ओयो के संस्थापक और समूह CEO Ritesh Aggarwal ने कहा, ”हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि जिन लोगों को हम जाने दे रहे हैं, उनमें से अधिकांश को अच्छी जगह काम मिल जाए. इन कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए ओयो टीम का प्रत्येक सदस्य और खुद मैं सक्रिय रूप से काम करूंगा.”
यह कंपनी OYO Hotels and Homes के नाम से भी जानी जाती है, जिसकी स्थापना 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी. यह मूल रूप से बजट के भीतर Best Hotel मुहैया कराने वाली सेवा देती है.
The post OYO करने जा रही छंटनी, 600 नौकरियों मे होगी कटौती appeared first on Fast Newz 24.