Fast Newz 24

Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल मे महंगा हुआ तेल, जानिए आपके यहाँ कितने है दाम

Fast Newz 24, New Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आज हल्की बढ़ी हुई दिख रही हैं। WTI क्रूड 0.78 डॉलर बढ़कर 79.83 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 1।12 डॉलर की तेजी के साथ 84।48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
 
petrol price

Petrol diesel price: देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 43 पैसे का इजाफा दिख रहा है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल 50 और डीजल 49 पैसे महंगा दिख रहा है। अधिकांश राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। केरल व ओडिशा में ईंधन की कीमतों में हल्की गिरावट दिख रही है।

Latest News: Haryana Pension Scheme: हरियाणा के बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले सरकार ने बुढ़ा पेंशन को किया 6000 रुपए,

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96।72 रुपये और डीजल 89।62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106।31 रुपये और डीजल 94।27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106।03 रुपये और डीजल 92।76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102।74 रुपये और डीजल 94।33 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96।58 रुपये और डीजल 89।75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96।58 रुपये और डीजल 89।75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96।57 रुपये और डीजल 89।76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107।42 रुपये और डीजल 94।21 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84।10 रुपये और डीजल 79।74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।