Fast Newz 24

Railways लगाएगा शिमला कालका रेल रूट मे चार चाँद, करने जा रहा बड़ा बदलाव

Railways: विश्व धरोहरों की सूची में शामिल कालका- शिमला रेल सेक्शन (Kalka Shimla Rail Section)... The post Railways लगाएगा शिमला कालका रेल रूट मे चार चाँद, करने जा रहा बड़ा बदलाव appeared first on Fast Newz 24.
 
Railways लगाएगा शिमला कालका रेल रूट मे चार चाँद, करने जा रहा बड़ा बदलाव

Railways: विश्व धरोहरों की सूची में शामिल कालका- शिमला रेल सेक्शन (Kalka Shimla Rail Section) पर यात्री अपनी सीट पर बैठे- बैठे प्रकृति की मनमोहक खूबसूरती का मजा लें सकें, इसके लिए रेलवे (Railways) ने एक शानदार कदम उठाया है। यात्रियों का सफर रोमांचक बनाएं रखने के लिए नए कोच तैयार किए जा रहे हैं। कालका वर्कशाप (Kalka Workshop) में आये दो कोचों का Rail Coach Factory Kapurthala से आई टीम सहित रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड आर्गेनाइजेशन के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे।

बता दें कि इस रूट पर दो साल पहले Vistadome Coach चलाये गये थे जिसमें छत के हिस्से पर शीशा लगाया गया था ताकि सफर के दौरान यात्री हरियाली और प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठा सके। वहीं, अब जो नए कोच तैयार हो रहें हैं उनमें सुविधाएं तो एडवांस होगी ही साथ ही तकनीक से लैस पारदर्शी कोच होंगे।

IRCTC की और से जारी हुआ Mata Vaishno Devi Tour Package, यहाँ करें चेक

North Railway महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि यात्रियों की ओर से लगातार मांग उठाई जा रही थी कि उक्त सेक्शन पर चलने वाले कोच पुराने हों गए हैं। इन्हें एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए डिजाइन में तैयार किया जाना चाहिए। ऐसे में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए नए कोच तैयार करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द नए कोच की सौगात यात्रियों को दी जाएगी।

आशुतोष गंगल ने बताया कि नए कोच के ट्रायल के लिए Kalka Shimla Railway Track पर कालका- धरमपुर रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है। इस दौरान RDSO की टीम भी उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि नए स्वरूप में तैयार होने वाले कोचों में शीशे की बड़ी खिड़कियां होगी और छत भी पूरी तरह से पारदर्शी होगी। वहीं, सभी सीटें घूमावदार होगी और कोच के अंदरूनी हिस्से को भी प्राकृतिक नजारों की तस्वीर से सजाया जाएगा।

The post Railways लगाएगा शिमला कालका रेल रूट मे चार चाँद, करने जा रहा बड़ा बदलाव appeared first on Fast Newz 24.