Fast Newz 24

Rajdoot तो बस एक नाम ही था…, क्या आप जानते है इस मोटरसाइकिल को कौन सी कंपनी ने बनाया था?

Rajdoot Motorcycle: जब भी पुरानी बाइक्स (Old Classic Bikes) की बात होती है तो एक... The post Rajdoot तो बस एक नाम ही था…, क्या आप जानते है इस मोटरसाइकिल को कौन सी कंपनी ने बनाया था? appeared first on Fast Newz 24.
 
Rajdoot तो बस एक नाम ही था…, क्या आप जानते है इस मोटरसाइकिल को कौन सी कंपनी ने बनाया था?

Rajdoot Motorcycle: जब भी पुरानी बाइक्स (Old Classic Bikes) की बात होती है तो एक Motorcycle का जिक्र हमेशा होता है और वो है Rajdoot। आप भी जब बाइक की बात करते होंगे तो आपने भी कई बार राजदूत मोटरसाइकिल की बात की होगी और अभी भी एक बड़ा वर्ग है, जो राजदूत को क्जाफ़ी पसंद करता है।

कई लोगों को राजदूत की पावर (Rajdoot Motorcycle) अच्छी लगती है तो कई लोग इसके 2 Stroke Engine को पसंद करते हैं। दरअसल, राजदूत तो एक मॉडल ही का नाम है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये किस कंपनी का मॉडल है। तो जानते हैं इस मोटरसाइकिल से जुड़ी हर एक बात…

Rajdoot Motorcycle कौन सी कंपनी बनाती थी?

तो आज हम आपको बताते हैं राजदूत की कहानी (Story of Rajdoot Motorcycle)…। राजदूत अपने मॉडल के नाम से ही फेमस हुई और आज भी लोग इसे काफी याद करते हैं और कुछ लोग चलाते भी हैं। जबकि इसकी कंपनी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई। आपको बता दें कि भारत में एस्कॉर्ट्स (Escorts) कंपनी राजदूत को लेकर आई थी और कंपनी ने यामाहा (Yamaha) के साथ मिलकर यहां अपने कारोबार को आगे बढ़ाया था। एस्कॉर्ट्स के मोटरसाइकिल डिवीजन (Escorts Motorcycle Division) ने 1962 से राजदूत का एक गेम शुरू किया था, जिसमें 125 CC और Rajdoot GTS 175 शामिल हुई थी।

इसके बाद 1983 में तो 350 CC में भी राजदूत बाइक आई। Rajdoot RD के नाम से भी फेमस हुई, जिसकी फुल फॉर्म ‘Race derived’ की थी। भारत में यामाहा (Yamaha India) के साथ राजदूत आगे आई और भारतीय बाजार (Indian Market) में खास जगह बना ली। उस वक्त राजदूत ने इनफील्ड (Enfield) जैसी कंपनियों के बिजनेस (Business) को प्रभावित किया और ऐसी पहचान बनाई कि लोग आज भी इसे याद करते हैं और जिनके पास ये बाइक है, वो भी चलते है।

जल्द ही लॉन्च होने जा रही Honda की ये बाइक, जानिए कीमत

Why Rajdoot Motorcycle was famous in India: इसके फेमस होने का कारण ये भी था कि वो लंबे समय तक चलने वाली बाइक बनी और इसका मेंटेनेंस भी काफी कम था। कहा जाता है कि 80 के दशक में जब एक बाइक का मालिक होना कई लोगों की सपना था, उस वक्त राजदूत ने ये सपना पूरा किया।

The post Rajdoot तो बस एक नाम ही था…, क्या आप जानते है इस मोटरसाइकिल को कौन सी कंपनी ने बनाया था? appeared first on Fast Newz 24.