Fast Newz 24

Rapid Rail जल्द ही दिल्ली मेरठ रूट पर दौड़ेगी, सुविधा हवाई जहाज जैसी, टिकट के दाम रहेंगे इतने

Rapid Rail Transit System (RRTS) के तहत भारत की पहली High Speed Rapid Rail दिल्ली-मेरठ... The post Rapid Rail जल्द ही दिल्ली मेरठ रूट पर दौड़ेगी, सुविधा हवाई जहाज जैसी, टिकट के दाम रहेंगे इतने appeared first on Fast Newz 24.
 
Rapid Rail जल्द ही दिल्ली मेरठ रूट पर दौड़ेगी, सुविधा हवाई जहाज जैसी, टिकट के दाम रहेंगे इतने

Rapid Rail Transit System (RRTS) के तहत भारत की पहली High Speed Rapid Rail दिल्ली-मेरठ रूट पर जल्द ही शुरू होगी। खबरों के अनुसार, भारत की First Rapid Rail गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलेगी। यह करीब 17 किलोमीटर लंबा रेल रूट है। इस खंड पर ट्रैक पूरा हो चुका है। ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन के इंस्टालेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। बता दें कि दिल्ली-मेरठ रूट पर चलने वाली रैपिड रेल करीब 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। हालांकि, उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों को लेकर लागू आचार संहिता की वजह से इसका उद्घाटन अभी नहीं किया जा सकता, लेकिन आचार संहिता हटने के बाद पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

आइए जानते हैं क्या है दिल्ली मेरठ रैपिड रेल की ख़ासियतें और सुविधाएं (what are the features and facilities of Delhi Meerut Rapid Rail)

रैपिड रेल में यात्रियों को चिकित्सा सुविधा (Health Facilities) भी मुहैया कराई जाएगी। रैपिड रेल की आखिरी बोगी में स्ट्रेचर की भी व्यवस्था की गई है। कम लागत पर परिवहन प्रदान करने के लिए मेरठ से दिल्ली रेफर किए जाने वाले मरीजों के लिए एक अलग कोच की व्यवस्था की गई है।

Operation Kaveri हुआ खत्म, भारतीय वायुसेना और नौसेना ने ऐसे निकाला भारतीयों को सुडान गृहयुद्ध से बाहर

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरह महिलाओं के लिए अलग कोच दिया गया है और शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से सीट बनाई गयी है जो इस्तेमाल नहीं होने पर फ़ोल्ड हो सकती हैं।

रैपिड रेल में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में मोबाइल इंटरनेट के लिए वाई-फाई, मोबाइल-यूएसबी वाला चार्जर, बड़ी खिड़कियां, इंटीग्रेटेड एसी सिस्टम, ऑटोमैटिक डोर कंट्रोल सिस्टम, लगेज स्टोरेज, ड्राइवर इंटरेक्शन सिस्टम, डायनामिक रूट मैप, सीसीटीवी और इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं।

क्या होगा टिकट का रेट (Delhi Meerut Rapid Rail Ticket Price)

एक अनुमान के अनुसार रैपिड रेल की टिकट का किराया 2 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है। प्राइवेट एजेंसी के पास किराया बढ़ाने का अधिकार नहीं होगा। कमेटी उसका फैसला लेगी।

The post Rapid Rail जल्द ही दिल्ली मेरठ रूट पर दौड़ेगी, सुविधा हवाई जहाज जैसी, टिकट के दाम रहेंगे इतने appeared first on Fast Newz 24.