RVNL: इस सरकारी रेलवे कंपनी को दिया गया नवरत्न का दर्जा, एक साल मे 200 प्रतिशत बढ़े शेयर के भाव

RVNL Share Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रेल कंपनी को नवरत्न (Navratna Category) का दर्जा मिल चुका है. इससे पहले कंपनी मिनीरत्न कैटेगरी (Miniratna Category) में थी. रेल विकास निगम लिमिटेड, रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) के तहत आती है और यह अब 13वीं नवरत्न कंपनी बन चुकी है.
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों (RVNL Share Price) ने पिछले एक साल में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है. कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है.
241 फीसदी बढ़े RVNL के शेयर के भाव
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 25 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.90 रुपये के स्तर पर थे. सरकारी रेल कंपनी (Govt Rail Company) के शेयर 27 अप्रैल 2023 को BSE में 105 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 241 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 114.62 रुपये है. वहीं, सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है.
अगर नहीं खुल रहा EPFO पासबुक, बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें EPFO Balance Check
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 153 पर्सेंट की तेजी आई है. सरकारी कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 41.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयर 27 अप्रैल 2023 को बीएसई में 105 रुपये के लेवल पर हैं. पिछले एक महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में करीब 56 पर्सेंट का उछाल आया है
The post RVNL: इस सरकारी रेलवे कंपनी को दिया गया नवरत्न का दर्जा, एक साल मे 200 प्रतिशत बढ़े शेयर के भाव appeared first on Fast Newz 24.