Samsung Galaxy M14 5G: इस लेटैस्ट मोबाइल फोन का कैमरा से लेकर बैटरी तक सब है लाजवाब, खरीदने को लगी लाइन

Samsung Galaxy M14 5G को पिछले महीने अप्रैल मे भारत में लॉन्च किया गया। इस Latest Amazing Samsung 5G फोन मे आपको बहुत कुछ खास देखने को मिल रहा है। बात करें इसके दाम (Galaxy M14 5G Price) की तो फिलहाल फोन के 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट को क्रमश: 13,990 रुपये और 14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।
हालांकि, ग्राहकॉ कॉ कुछ बैंकों के Credit Card पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा हैं। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 12,490 रुपये हो जाती है। साथ ही ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज मे देकर 13,100 रुपये तक की भी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इतना ही नहीं Samsung Galaxy M14 5G पर ग्राहकों को No Cost EMI ऑप्शन्स भी मिल रहे हैं। बात करें कलर्स की तो ये फोन सिल्वर, ब्लू और स्मोकी टील कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Galaxy M14 5G Specifications की बात करें तो इसमें 6.6in full-HD+ (2480 x 1080 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले, Android 13 बेस्ड कस्टम स्किन और 6GB तक रैम के साथ Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेर दिया गया है।
11 May Today History: अमेरिका की आँखों मे धूल झोंक आज ही के दिन किया था भारत ने परमाणु परीक्षण
Photography के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
The post Samsung Galaxy M14 5G: इस लेटैस्ट मोबाइल फोन का कैमरा से लेकर बैटरी तक सब है लाजवाब, खरीदने को लगी लाइन appeared first on Fast Newz 24.