हफ्तेभर मे तीसरे बड़े बैंक First Republic Bank पर लटकने वाला है ताला, आएगी दुनियाभर मे आर्थिक मंदी?

अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में जो सुनामी (US Banking Crisis) आई है, वो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) बंद किया गया। फिर सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) पर ताला लटका। अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) पर भी संकट छा गए हैं। महज एक हफ्तेभर में ये तीसरा बड़ा बैंक है जिसकी हालत बेहद खराब हो गयी है।
अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ फेल, क्या दुनिया मे आने वाली है 2008 जैसी आर्थिक मंदी?
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) Stocks मे 61.83% की गिरावट दर्ज की गई है। बीते हफ्तेभर में आई गिरावट पर नजर डालें तो First Republic Bank Stock की कीमत में 74.25% की भारी गिरावट आ चुकी है। बीते कारोबारी दिनों मे इसका भाव 19 $/Share के निचले स्तर तक आ पहुंचा था। कुछ ऐसे ही हालात Silicon Valley Bank और Signature Bank पर भी बने थे और अब इन दोनों ही बैंकों पर ताला लटक गया है। अब इस बड़े बैंक के भी धराशायी होने की संभावना बनती दिख रही है।
World Rating Agency मूडीज (Moody’s) ने भी जिन छह अमेरिकी बैंकों (Banks) को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) का नाम शामिल हुआ है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने जिओन्स बैंक कॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग भी डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू में रखा हुआ है। पहले मूडीज ने इससे पहले Signature Bank को पहले सबोर्डिनेट डेट ‘C’ रेट दिया था। लेकिन सोमवार को New York बेस्ड Signature Bank की डेट रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था। एजेंसी का ये कदम US Banking Sector के लिए एक बड़ा झटका है।
अमेरिका में एक के बाद एक Bank Crash होने से साल 2008 जैसा मंदी का खतरा गहराने बढ़ रहा है। उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Defaulter) घोषित कर दिया था। इसके बाद अमेरिका (America) समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी (Global Recession) छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई (Economy Crash) थी।