Cheapest SUV in india: सिर्फ 6 लाख रुपये की रेंज में मिल रही है ये SUV

Cheapest SUV in india: आपको बता दें कि अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इंडिया की सस्ती SUV के बारे में बारे में भी प्लान कर सकते हैं.
जी, हां आपने कभी सोचा होगा कि 6 लाख रुपये में भी SUV (Cheapest SUV in india)आ सकती है, लेकिन अब वह दौर आ गया है. जहां SUV 6 लाख की शुरुआती रेंज में मिल रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हम बात कर रहे हैं निसान की मैग्नाइट के बारे में. ये SUV रेनो काइगर, टाटा पंच के अलावा टॉप सेलिंग मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू जैसी कारों को टक्कर देती है.
एक और लॉन्च हुई Electric Scooter, क्या ठीक रहेगा खरीदना
चलिए जानते हैं इसके फीचर के बारे में. आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए? जानते हैं उसकी वजह.
इसके साथ ही बता दें कि निसान मैग्नाइट 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. जिसमें 100PS पावर और 160 Nm पिक टॉर्क जेनरेट होता है.
इस SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है. 5 सीटर SUV मैग्नाइट का लुक और डिजाइन भी बहुत ही बेहतरीन है. आपको इसमें 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हुए मिलेंगे.
जानते हैं इसके फीचर्स (Cheapest SUV in india) के बारे में nisan
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
ऑटोमैटिक एसी
वायरलेस चार्जर
एयर प्यूरिफायर
एंबिएंट लाइटिंग
डुअल एयरबैग्स
रियर पार्किंग सेंसर
हिल स्टार्ट असिस्ट
8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
इसके अलवा इसमं कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी हैं.
सबसे जरूरी बात निसान मैग्नाइट का माइलेज 20.0 kmpl है.
निसान मैग्नाइट एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
Nissan Magnite का XE Manual वेरिएंट 6 लाख रुपये से शुरू हो रहा है.
Nissan Magnite का XL Manual वेरिएंट 6.99 लाख रुपये से शुरू हो रहा है.
The post Cheapest SUV in india: सिर्फ 6 लाख रुपये की रेंज में मिल रही है ये SUV appeared first on Fast Newz 24.