Twitter Server Down: एक हफ्ते मे दूसरी बार डाऊन हुआ ट्वीटर का सर्वर, लोगों को होना पड़ा परेशान

twitter server down

Twitter Server Down: सोमवार यानी छह फरवरी को फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की सर्विस दुनियाभर में ठप (Twitter Server Down) हो गई. जिस वजह से Twitter Users को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आउटेज ट्रैंकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक सोमवार को हजारों की संख्या में Twitter Users को इस Outage का सामना करना पड़ा. रात के वक्त सबसे ज्यादा हुई परेशानी Outage Tracking Website Downdetector.com के मुताबिक सोमवार की रात दस बजे के आस पास यूजर्स को ट्विटर यूज करने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना (Twitter Close) करना पड़ा. वेबसाइट ने अपने पेज पर इससे रिलेटेड एक ग्राफ भी शेयर किया है. जिसमें यह दिखाया गया है कि सोमवार की रात 10 बजे के आस पास सबसे ज्यादा ट्विटर यूजर्स को आउटेज (Twitter Outage) का सामना करना पड़ा.

Kiara Advani Pink Look को देखकर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं रख पाये काबू, किया ऐसा कमेन्ट कि…

एक हफ्ते मे दूसरी बार डाउन हुआ ट्वीटर

बता दें कि हफ्ते भर के भीतर ही दूसरी बार ट्विटर के डाउन (Twitter Server Down) होने खबर आई है. इस महीने की पहली तारीख यानी 1 मार्च 2023 को भी दुनिया भर में ट्विटर (Twitter) की सेवाएं ठप हो गई थीं. जिस वजह से दुनिया भर के करोड़ों ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इससे पहले फरवरी में और बीते साल नवंबर 2022 में भी दुनिया भर में ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने की खबरें आई थीं.

लोगों ने की इंटरनेट पर शिकायत

Twitter के डाउन होने की शिकायक दुनियाभर के लोगों ने अलग अलग Internet Platform पर की हैं. आउटेज ट्रैंकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक सोमवार को 5,000 से भी ज्यादा यूजर्स ने उनकी वेबसाइट पर ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की. बता दें कि ट्विटर की सर्विस डाउन होने के कारण यूजर्स न तो कोई ट्वीट कर पा रहे हैं और न ही इस प्लेटफॉर्म को सही से यूज कर पा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जब 1 मार्च के दिन ट्विटर की सर्विस डाउन हुई थी तो उस वक्त भी यूजर्स ने इसकी शिकायत Downdetector.com पर की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *