Fast Newz 24

UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार

Financial Year 2023 के आखिरी महीने यानी March में यूपीआई लेन-देन ( UPI Transaction )... The post UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार appeared first on Fast Newz 24.
 
UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार

Financial Year 2023 के आखिरी महीने यानी March में यूपीआई लेन-देन ( UPI Transaction ) ने भी नया रिकॉर्ड ( New Record ) बना दिया. UPI से हुआ लेन-देन 14 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.

इस दौरान UPI Deals की संख्या भी 865 करोड़ के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. फरवरी के मुकाबले में यूपीआई लेन-देन ( UPI Transaction ) 13 फीसदी और सौदों की संख्या 18 फीसदी बढ़ गयी है. अगर पिछले साल मार्च की बात करें तो उसकी तुलना में इस बार सौदों की संख्या 60 प्रतिशत और मूल्य के मामले में 45 फीसदी तेजी आई है.

Anurag Thakur का बड़ा ब्यान: भारत की दिशा-दशा विदेशी मीडिया तय नहीं करेगा, भारतीय मीडिया से भी की ये बड़ी अपील

फरवरी मे संख्या हुई कम

अधिकारियों का ये कहना है कि वित्त वर्ष का आखिरी महीना (Financial Year ) होने के नाते यह तेजी देखने को मिली है. सभी तरह के डिजिटल सौदे ( Digital deals ) अपने चरम पर पहुँची. अगर देखा जाए तो जनवरी की तुलना में फरवरी में गिरावट आई है. जनवरी में सौदों की संख्या 8 अरब थी जो फरवरी में घटकर 7.5 अरब रह गयी थी. इस हिसाब से देखा जाए तो जनवरी में यूपीआई सौदों का कुल मूल्य 12.9 लाख करोड़ से घटकर फरवरी में 12.3 लाख करोड़ रह गया था.

S Jaishankar : पश्चिमी देशों को दूसरों के आंतरिक मामलों पर बोलने की बुरी लत, राहुल गांधी मामले पर जर्मनी-अमेरिका को दिया जवाब

यूपीआई सौदा किसे कहते हैं (what is upi deals)

पारम्परिक रूप से यूपीआई सौदे ( upi deals ) बैंक खाते से जोड़कर किए जाते हैं. इस तरह से किए जाने वाल सौदों की संख्या 99.9 फीसदी होती है. NPCI के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप अस्बे के मुताबिक यूपीआई मंच के पास रोजाना एक अरब सौदों को प्रोसेस की करने की क्षमता है. वर्तमान में औसतन तीन करोड़ सौदे रोजाना किए जा रहे हैं. हाल ही में RBI में RuPayy Credit Card को यूपीआई से जोड़ने और प्रीपेड भुगतान माध्यमों से भुगतान करने की इजाजत दी है जिसकी वजह से यूपीआई सौदों में तेजी दर्ज हुई है.

The post UPI Transaction ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, मार्च महीने मे इतने लाख करोड़ के पार appeared first on Fast Newz 24.