Black Hole: धरती के करीब है ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ब्लैक हॉल

कोई भी ‘Black hole’ हमारी धरती के इतने पास नहीं है कि हमें कोई खतरा हो परंतु खगोलविदों (Astronomers) ने ऐसे तारकीय ‘ब्लैक होल’ की खोज की है, जो पृथ्वी के सबसे निकट है.
यह अब तक सबसे पास माने जाने वाले ‘Black Hole’ की तुलना में पृथ्वी से तीन गुना ज्यादा निकट है. पृथ्वी (Earth) से 1,500 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित यह ‘ब्लैक होल’ सूर्य (Sun) से 10 गुना ज्यादा भारी है.
रिसर्च जर्नल ‘Notices of the Royal Astronomical Society’ में हाल ही में एक स्टडी के नतीजे प्रकाशित हुए हैं. इसके अनुसार यह ‘ब्लैक होल’ धरती के इतने करीब है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.
Vikram S Rocket: खराब मौसम की वजह से प्रक्षेपण तीन दिनों के लिए टला
What is Black Hole?
‘Black Hole’ अंतरिक्ष में वह जगह होती है जहांं फिजिक्स के सारे नियम बेअसर हो जाते हैं. यह बेहद शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण (Gravity) वाला स्थान है जिसके ङ्क्षखचाव से कोई नहीं बच सकता. यहां तक कि प्रकाश भी यहां प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाता. ‘ब्लैक होल’ अपने आस-पास की सारी वस्तुओं को निगल लेता है.
‘ब्लैक होल्स’ को ब्रह्मांड का सबसे बड़ा विलेन माना जाता है. एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि ‘ब्लैक होल्स’ बहुत खतरनाक हैं और सूरज से पांच से लेकर 100 गुना तक ज्यादा बड़े होते हैं. इतना ही नहीं, केवल हमारी आकाशगंगा ‘Milky Way’ में ही इनकी संख्या 100 मिलियन से ज्यादा है.
The post Black Hole: धरती के करीब है ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ब्लैक हॉल appeared first on Fast Newz 24.