YouTube Channels Ban: भारत सरकार ने 50 करोड़ से अधिक व्युज वाले 6 फर्जी न्यूज चैनल्स को किया बैन

Indian Govt Bans 6 YouTube Channels: केंद्र सरकार ने झूठी खबरें (fake news) फैलाने वाले 6 YouTube Channels को बैन कर दिया है। इन चैलन्स पर झूठ परोसने का आरोप है। PIB Fact Check Team ने इन यू-ट्यूब चैनलों पर फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया था जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें बैन करने का फैसला लिया है। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने फर्जी खबरों से कमाई करने वाले 6 चैनलों के 100 से ज्यादा वीडियो का फैक्ट चेक (Video Fact Check) किया और पाया कि ये सभी वीडियो झूठी खबरों पर आधारित थीं।
Manoj Pande का ब्यान: उत्तरी बॉर्डर पर हालत स्थिर, लेकिन तैनाती उसी तरह जारी
YouTube Channels Ban: इन चैनलों ने झूठी खबरों के वीडियो की मदद से 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज (50 Crore Views) बटोरे थे। मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लाख से ज्यादा संयुक्त सब्सक्राइबर्स वाले इन चैनलों ने अपने वीडियो में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और चुनाव आयोग से जुड़ी झूठी खबरों को परोसा था।
केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 You tube चैनल्स को बैन कर दिया है। यह एक्शन फर्जी खबरों को दिखाने पर हुआ है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे।
Information &Broadcasting ministry cracks down on fake news peddling YouTube Channels. Busted channels are part of the fake news economy. The channels use fake, clickbait & sensational thumbnails & images of television news anchors of TV Channels to mislead: PIB pic.twitter.com/EcE4RoBZ9e
— ANI (@ANI) January 12, 2023
सरकार ने पिछले महीने ऐसे YouTube Channels को बंद करने की बात कही थी, जिसमें फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है। उस समय सरकार ने सरकार ने यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें (Fake News) फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा था। उस समय पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला घोषित किया था। एक आधिकारिक सूत्र अनुसार, उस समय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स को हटाने का निर्देश दिया था। सरकार ने स्पष्ट किया था कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है।
The post YouTube Channels Ban: भारत सरकार ने 50 करोड़ से अधिक व्युज वाले 6 फर्जी न्यूज चैनल्स को किया बैन appeared first on Fast Newz 24.