Fast Newz 24

Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, अब मात्र 30 सैकैन्ड का वीडियो बनाकर कमा सकते हैं आसानी से पैसा

हाल ही में YouTube ने Content Creators के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी... The post Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, अब मात्र 30 सैकैन्ड का वीडियो बनाकर कमा सकते हैं आसानी से पैसा appeared first on Fast Newz 24.
 
Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, अब मात्र 30 सैकैन्ड का वीडियो बनाकर कमा सकते हैं आसानी से पैसा

हाल ही में YouTube ने Content Creators के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि अब यूजर्स YouTube Shorts के जरिए पैसा कमा (Money Earn) सकेंगे. हालांकि इस फीचर को अभी टेस्टिंग मोड में कुछ ही देशों में जारी किया गया है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी देशों में रिलीज कर दिया जाएगा.

वास्तव में यूट्यूब शॉर्ट्स एक फीचर है जिसमें यूट्यूब पर यूजर अधिकतम 30 सेकंड तक की अवधि वाला वीडियो अपलोड कर सकता है. यह एक तरह से टिक-टॉक वीडियोज की ही तरह है. इसमें इन दिनों काफी यूजर्स वीडियो कंटेंट बनाकर अपलोड कर रहे हैं. परन्तु इस फीचर को अभी तक मोनेटाइज नहीं किया गया था जिसकी वजह से यूजर्स पैसा नहीं कमा पा रहे थे.

Twitter के दफ्तरों पर लगे ताले, एलन मस्क की चेतावनी से कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा

अब कंपनी ने YouTube Shorts को भी मोनेटाइज करने का निर्णय किया है. यानि यूजर अब यूट्यूब शॉर्ट्स में भी ऐड लगा कर कमाई कर सकेंगे. नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरु कर दी गई है. टेस्टिंग मोड में इस फीचर को अभी अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, कनाडा और ब्राजील में जारी किया गया है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को पूरी दुनिया के लिए जारी कर दिया जाएगा.

कंपनी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार YouTube Shorts से होने वाली कमाई में कंटेंट क्रिएटर्स को 45 फीसदी राशि दी जाएगी और बाकी 55 फीसदी कंपनी अपने पास रखेगी. उल्लेखनीय है कि चाइना की कंपनी ने TIK TOK ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड किए जा सकते हैं. इस ऐप पर काफी सारे यूजर्स जुड़ गए थे और इससे अच्छा पैसा कमा रहे थे.

इसी फीचर को यूट्यूब ने अडॉप्ट करते हुए YouTube Shorts नाम से लॉन्च किया. अभी तक यह फीचर मोनेटाइज नहीं था, इसलिए यूजर इस फीचर का उपयोग फॉलोवर्स बनाने के लिए कर रहे थे लेकिन अब इसका प्रयोग पैसा कमाने के लिए भी कर सकेंगे. माना जा रहा है कि यूट्यूब का नया फीचर टिक-टॉक ऐप की लोकप्रियता को पीछे छोड़ देगा.

The post Youtube ने लॉन्च किया नया फीचर, अब मात्र 30 सैकैन्ड का वीडियो बनाकर कमा सकते हैं आसानी से पैसा appeared first on Fast Newz 24.