टमाटर के बाद इसने बिगाड़ा बजट, सीधे 200 से 800 रुपये किलो
पहले टमाटरों ने ही लोगों की नाक में दम करके रखा है और अब इस मसाले ने भी आपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है, ये मसाला बस कुछ ही दिनों में 200 रूपए से 800 रूपए किलो पहुंच गया

Haryana Update : दाल-सब्जियों में स्वाद को बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाला तड़का भी अब लोगों की रसोई से दूर जाता दिख रहा है। एक ओर जहां टमाटर लोगों की थाली से दूर है, अब वहीं जीरा भी 200 रुपये प्रति किलो से आठ सौ रुपये तक पहुंच गया है। जीरे के दामों में आई एकदम उछाल से हर कोई हैरान है।
टमाटर की कीमतों से हैं परेशान? पर ये सभी के लिए फायदेमंद भी नहींं, इससे किडनी स्टोन खतरा
कई व्यापारी इसे फसल का कम होना मान रहे हैं तो कुछ आढ़तियों के माल डंप करने का नतीजा बता रहे हैं। इन दिनों सब्जियों से लेकर दालों ने मंहगाई में रिकार्ड तोड़ दिया है। भोजन में तड़का लगाने वाले जीरे का रिकॉर्ड टूट गया है।
बरेली के थोक विक्रेता निशांत ने बताया कि गुजरात में मार्च के महीने में बारिश के कारण जीरे के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। ऊपर से माल सस्ता आ जाए तो वह भी सस्ता बेच देंगे। जीरे के अलावा तेजी से बढ़ रहे खाद्य सामाग्री के दामों ने लोगों की जेब ढीली करने के साथ ही किचन का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है।
इस साल जीरे के दाम
जनवरी 200
फरवरी 260
मार्च 300
अप्रैल 400
मई 550
जून 670
जुलाई 800
टमाटर बेचकर यह शख्स बना करोड़पति, 1 महीने में कमा डाले 3 करोड़ रुपये
Tags:Cumin Rate,Cumin Rate news,Cumin latest Rate ,latest Cumin Rate,hindi news,latest news in hindi,big news in hindi,big breaking news,trenbding neews,viral news,tomato price today,latest enws,hindi news ,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़,Haryana Update