Fast Newz 24

हरियाणा पुलिस ने लिआ एक्शन, हिंसा के दौरान नूंह इलाके से SP को हटाया, और बस्तियों में बुलडोजर चलाई

हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में हुई हिंसा के दौरान एक विस्फोटक खुलासा हुआ है. पुलिस ने दंगों के पीछे रोहिंग्याओं के अवैध कब्जे को मुख्य वजह बताया है. इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, 
 
हरियाणा पुलिस ने लिआ एक्शन, हिंसा के दौरान नूंह इलाके से SP को हटाया, और बस्तियों में बुलडोजर चलाई

Haryana Update: जिससे उनके संघर्ष की समस्या पैदा हो गई थी. पुलिस के मुताबिक इन रोहिंग्याओं ने खासकर जुलूस के दौरान हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई.

Bengal Violence: हावड़ा मे नहीं थम रही हिंसा, इंटरनेट सेवा बहाल, निषेधाज्ञा लागू की गयी

 

पुलिस की कार्रवाई

दंगों के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से कई गिरफ़्तार लोग हिंसा में शामिल थे और उन्होंने दंगे भड़काने के लिए भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने रोहिंग्याओं के अवैध कब्जे को हटाते हुए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने का भी फैसला किया।


दंगों के परिणामस्वरूप, हरियाणा के पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अकेले नूंह में 46 एफआईआर शामिल हैं। इसके अलावा, फरीदाबाद में तीन, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित 2,300 वीडियो की पहचान की है, जिनमें दंगों को भड़काने में प्रमुख भूमिका निभाई गई थी।


आरोपियों का खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हिंसा सुनियोजित थी. आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों ने भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग की थी और हिंसा भड़काई थी. उन्होंने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से भी हमला किया। दंगों के बाद उन्होंने अपने हथियार और लाठियां छिपा दी थीं. दंगों के बाद आरोपी नूंह छोड़कर कहीं और छिप गए थे।

French Pension Reforms Bill : फ्रांस के राष्ट्रपति ने पेंशन रेफोर्म्स बिल पर किया साइन, देशभर मे बढ़ गयी हिंसा

Tags: नूंह हिंसा,हिंसा,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़,लाइव हिंदुस्तान,हिंदुस्तान लाइव,मोनू मानेसर,कौन है मोनू मानेसर,नूह मेवात की ताजा खबर,bhiwani incident,communal clash in haryana,communal clash in nuh,gurugram,gurugram violence,haryana,haryana nuh violence,mewat,mewat violence,monu manesar exclusive interview,nuh,nuh communal clash,nuh violence,mewat ki news,nuh ka haal,oneindia hindi,oneindia hindi news,who is monu manesar, haryana news