Delhi में इस जगह DDA के फ्लैट तोड़कर बनाई जाएगी नई कॉलोनी, पार्किंग से लेकर मॉल तक की मिलेगी सुविधा
दिल्ली नगर निगम DDA के फ्लैट को तोड़कर नई कॉलोनी बनाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट 30 साल पहले बनाए गए थे। बहुत से फ्लैटों की हालत जर्जर हो चुकी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं-

Haryana Update: पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नई कॉलोनी बनाई जाएगी। यहां आधुनिक और भूकंप रोधी फ्लैट टावर के साथ-साथ पार्किंग और मॉल भी तैयार किया जाएगा। निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को आर्थिक तंगी चलते पहले रोक लिया गया था, लेकिन अब इसका नया मॉडल तैयार कर लिया गया है।
Delhi Earthquake: आखिर बार बार क्यों आ रहे भूकंप, जानिए इसके पीछे का कारण?
उस्मानपुर कॉलोनी में करीब 30 साल पहले फ्लैट बनाए गए थे। यहां तभी से निगम के कर्मचारी रह रहे हैं, लेकिन ये फ्लैट कुछ ही साल बाद ही जर्जर हालत में पहुंच गए। यहां रहने वाले निगम कर्मचारी शमशाद का कहना है कि कॉलोनी की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है। अनेक फ्लैटों के दरवाजे नहीं हैं तो बड़ी संख्या में उनके छज्जे टूटे पड़े हैं।
इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो लोग दिल्ली नगर निगम से रिटायर होते जा रहे हैं उनके मकान खाली हो रहे हैं और नए लोगों को यहां मकान आवंटित नहीं किए जा रहे क्योंकि इन फ्लैटों की हालत जर्जर हो चुकी है। संभवत: 2025 तक निगम की यह कॉलोनी खाली हो जाएगी।
Tags:Delhi,DDA ,DDA के फ्लैट,DDA के फ्लैट तोड़कर बनाई जाएगी नई कॉलोनी,Usmanpur MCD flats,Usmanpur,New colony will be built in Delhi,Haryana Update,New Update