Fast Newz 24

शादी से पहले का सपना का डांस, ढहा दिया था जवानी का कहर

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह वायरल हो जाते हैं। सपना जब ठुमकों से बिजलियां गिराती है तो फैंस काबू करना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों डांसर का एक  वीडियो खूब देखा जा रहा है। 

 
शादी से पहले का सपना का डांस, ढहा दिया था जवानी का कहर

Haryana Update:अपने डांस से लाखों करोड़ो लोगों को को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो इंटरनेट पर हमेशा ही धूम मचाते हैं. सपना के फैंस उनके डांस को काफी पसंद करते हैं।

Viral News: 25 साल की बेटी की करा दी 55 साल के बुजुर्ग से शादी, जानिए वजह


इन दिनों में सपना सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों की पहली पसंद बनी हुईं हैं. सपना चौधरी का एक और धमाकेदार डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस हरियाणवी गाने के बोल हैं- मत छेड़ बलम (Mat Ched Balam)।

सपना चौधरी इस वीडियो में ऑरेंज सूट में स्टेज पर ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं. कभी भोजपुरी , कभी पंजाबी तो कभी हरियाणवी गानों पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस के इस डांस वीडियो ने यूट्यूब पर गदर मचा रखी है. यूट्यूब पर इस वीडियो को सपना चौधरी के फैन खूब पसंद कर रहे हैं. स्टेज पर सपना के जलवे देखकर उनके फैन्स भी झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. इस वीडियो को स्टार सेलिब्रेशन फिल्म ने अपलोड किया है।

वीडियो में उनके डांस स्टेप्स भी काफी बोल्ड हैं. सपना के इस वीडियो को अब तक 1,081,036 व्यूज मिल चुके हैं.आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं।

सपना चौधरी ने फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया. हालांकि अब सपना उन स्टार्स में शुमार हो चुकी हैं जिनकी हर अदा सोशल मीडिया पर छा जाती है।

Jaya Kishori Marriage: इस वजह से शादी नहीं करना चाहती भजन गायक और कथावाचक जया किशोरी

Tags:Sapna Chaudhary Viral dance Video,Sapna Chaudhary,Viral dance Video,सपना चौधरी,Sapna Chaudhary UP Bihar,UP Bihar, big breaking news,latest enws,hindi news ,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़,Haryana Update