दिल्ली के इस बाजार में मिलती है सिर्फ100 रुपए में साड़ियां
औरतों का हमेशा से ही शॉपिंग करने का शौक होता है अगर आपका यह शौक अधूरा है तो दिल्ली की इस मार्केट में पूरा हो जाएगा। यहां आप अपनी मनपंसद साड़ियां कम दाम में खरीद सकते हैं।

Haryana Update : लक्ष्मी नगर मार्केट में आपको साड़ियों का यूनीक कलेक्शन मिल जायेगा और इस मार्केट को सेंट्रल मार्केट का ही वर्जन कहते हैं. इस मार्केट में आपको बॉलीवुड स्टाइल की हर साड़ी मिल जाएगी, वो भी सस्ते दाम में. कीमत की बात करें तो यहां आपको 500 में वर्क वाली साड़ी मिल जाएंगी. सोमवार को ये मार्केट बंद रहती है.
Rapid Rail जल्द ही दिल्ली मेरठ रूट पर दौड़ेगी, सुविधा हवाई जहाज जैसी, टिकट के दाम रहेंगे इतने
सीलमपुर मार्केट साड़ियों की खरीदारी के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस मार्केट में आपको हर एक वैरायटी और डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी. कीमत की बात करें तो यहां आपको नॉर्मल साड़ी 100 रुपए में और ब्राइडल साड़ी 2000 तक मिल जायेगी.
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना साड़ी का थोक मार्केट है. साड़ी की खरीदारी के लिए कटरा नील, नई सड़क, कटरा प्यारेलाल गली और कुचा नटवा गलियों में घूमना पड़ेगा. यहां आपको बार्गेनिंग करनी आनी चाहिए, क्योंकि यहां मोल भाव बहुत होता है. कीमत की बात करें तो यहां आपको 100 से लेकर लाखों तक साड़ी मिल जाएंगी. रविवार को ये मार्केट बंद रहती है.
अगर आप चांदनी चौक या फिर लाजपत मार्केट नहीं जाना चाहते है तो कमला नगर मार्केट जा सकते हैं, यहां आपको सोबर और खूबसूरत साड़ियों का शानदार कलेक्शन मिलेगा. जिन लोगों को अधिक भीड़-भाड़ वाले एरिया में शॉपिंग करने में परेशानी होती है वह कमला नगर आकर खूबसूरत साड़ियां खरीद सकते हैं. यहां आपको चीप प्राइस में अच्छी साड़ियां मिल जाएंगी. सोमवार को ये मार्केट बंद रहती है.
करोल बाग मार्केट शॉपिंग के मामले में दिल्ली वासियों का सबसे खास मार्केट है. यहां से आप थोक में भी साड़ियां खरीद सकती हैं. इस मार्केट में आपको सभी लेटेस्ट साड़ी की कलेक्शन मिल जाएगी. कीमत की बात करें तो यह आपको 500 रुपए में सुंदर साड़ी मिल जाएगी.
Mausam Update: दिल्ली मे बढ़ेगी गर्मी तो इन राज्यों मे होगी झमाझम बारिश, कैसा रहेगा आज का मौसम?
Tags:Delhi Markets,Delhi,लक्ष्‍मी नगर मार्केट,Famous Saree Markets in Delhi,famous market in delhi, cheapest saree market in delhi,chandi chowk market,cheapest saree market,Haryana Update