ये हैं भारत की 5 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, जानें कीमत और रेंज
ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लुक और फीचर्स में तो अच्छे हैं ही साथ ही इनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी कमाल की है। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिक रहे 5 पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Haryana Update : इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री की स्पीड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और इसी को देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां भी अब एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स बना रही हैं।
बुढ़ापे में नहीं होगी पेंशन की टेंशन, निवेश के ये हैं 4 सबसे सेफ और सही ऑप्शन
इंडियन मार्केट में अगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने वालों का बजट एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक है तो उनके लिए रिवॉल्ट, टॉर्क मोटर्स, होप, मैटर और कोमाकी जैसी कंपनियों के शानदार प्रोडक्ट मिल जाएंगे।
खास बात है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लुक और फीचर्स में तो अच्छे हैं ही, साथ ही इनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी कमाल की है। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिक रहे 5 पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर आपको भी दीवानगी है।
Revolt RV400
रिवॉल्ट आरवी400 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है। रिवॉल्ट आरवी400 की एक्स शोरूम प्राइस 1.62 लाख रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकती है।
Tork Kratos R
टॉर्क मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रैटॉस आर की एक्स शोरूम प्राइस 1.371 लाख रुपये है। टॉर्क क्रैटॉस आर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 180 किलोमीटर तक की है।
Hop OXO
जयपुर बेस्ड ईवी स्टार्टअप होप की पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो की एक्स शोरूम प्राइस 1.65 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है।
भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर | Komaki Ranger Electric Motorcycle
Komaki Ranger
जयपुर बेस्ड ईवी स्टार्टअप होप की पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो की एक्स शोरूम प्राइस 1.65 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है।
Matter Aera
मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.74 लाख रुपये से लेकर 1.84 लाख रुपये तक है और कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज होने पर इस बाइक को 125 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लुक और फीचर्स में तो अच्छे हैं ही साथ ही इनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी कमाल की है। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिक रहे 5 पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या आपकी जेब में भी है ये 20 का नोट, यहां मिल रही 30 लाख की रकम
Tags:Best Electric ‌Bikes,Electric ‌Bikes,इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल,Revolt RV400,Tork Kratos R, Hop OXO,Komaki Ranger,Matter Aera,New modie,new bike