Fast Newz 24

बिजली बिल में इन शर्ताें पर मिलेगी छूट, ऐसे मिलेगा फायदा

नलकूपों पर मीटर लगने के बाद ही किसानों को बिजली बिल में छूट मिलेगी। इसको लेकर दूसरे जिलों में किसानों ने तेवर दिखाए लेकिन बरेली जिले के किसानों ने मीटर लगवा दिए हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
बिजली बिल में इन शर्ताें पर मिलेगी छूट, ऐसे मिलेगा फायदा

Haryana Update :  बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले भर में 17 हजार नलकूप के कनेक्शन है। सभी पर बिजली मीटर लग चुके हैं। बिजली बिलों पर छूट शासन स्तर पर जारी होगी। मंडल के सभी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाए चुके हैं।

 

एक पंखा दिन रात चलने पर खाता है इतनी बिजली, जानिये महीने का बिल

 

राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी निजी नलकूप उपभोक्ताओं को फ्री बिजली का लाभ लेने के लिए शर्तें लागू की थी। इनमें से एक शर्त थी कि नलकूप कनेक्शन पर मीटर लगवाना जरूरी होगा। शर्तों का पालन करने पर जिले भर में 17 हजार नलकूप उपभोक्ताओं को फायदा होगा। दूसरे जिलों से बरेली में इसका सकारात्मक असर दिखा गया है। शासन से बिजली बिलों पर छूट के आदेश आने पर ही दी जाएगी।

17 हजार उपभोक्ता जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार और शहरी इलाके में तीन हजार नलकूप उपभोक्ता हैं। इन दिनों इनसे हर महीने 1.80 करोड़ रुपये के हिसाब से वसूली होती है। इससे वर्ष में 22 करोड़ रुपये का राजस्व बिजली महकमा वसूलता है।

अब आधा बिल माफ होने से इनसे साल में करीब आधी रकम वसूल होती है। मंडल भर के जिलों में नलकूपों की संख्या 96 हजार से ऊपर है। सबसे ज्यादा नलकूप कनेक्शन बदायूं जिले में 50 हजार के करीब है। दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर में 26 हजार से ऊपर और बरेली 17 हजार और पीलीभीत में 8 हजार से ऊपर नलकूप कनेक्शन है।

बिजली उपभोक्ता के लिए राहत भरी खबर , ज्यादा बिल भरने से मिलेगा छुटकारा

Tags:electricity power discount,yogi government,electricity department, uppcl, up news, uttar pradesh news,बिजली छूट,योगी सरकार,latest enws,hindi news ,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़,Haryana Update