Fast Newz 24

देश की सबसे महंगी मार्केट में गिना जाता है दिल्ली का ये बाजार

आपने सबसे सस्ती मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन आज हम आपको देश की सबसे महंगी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

 
देश की सबसे महंगी मार्केट में गिना जाता है दिल्ली का ये बाजार

Haryana Update:देश के बड़े शहरों में शॉपिंग की कई जगहें हैं। इनमें से कई जगह ऐसी हैं जो काफी महंगी और बहुत सी जगह सस्ते सामानों के लिए फेमस हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देश के सबसे महंगे बाजार कौन से हैं। इनमें कौन से बाजार टॉप पर हैं। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की एक सर्वे रिपोर्ट में देश के महंगे बाजारों का पता चला है। 

Quiz: बताइए ऐसे कौन से हैं दुनिया के वो 2 देश, जहां नहीं है एक भी पेड़?


इनमें दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida) सहित बेंगलुरु के बाजार शामिल हैं। सर्वे में शामिल इन जगहों का किराया भी काफी ज्यादा है। फर्म ने बताया कि मुख्य मार्ग से शुरू होकर अंदर तक फैले दिल्ली के खान मार्केट और गुरुग्राम के डीएलएफ गैलेरिया जैसे बाजार रैंकिंग में काफी पिछड़ गए, जबकि सड़क से लगे बेंगलुरु में एमजी रोड से हैदराबाद में सोमाजीगुड़ा, मुंबई में लिंकिंग रोड, कोलकाता में अन्ना नगर, पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट इस सूची में शीर्ष पर रहे। आइए आपको बताते हैं देश के महंगे बाजारों के बारे में।

देश के बड़े शहरों में शॉपिंग की कई जगहें हैं। इनमें से कई जगह ऐसी हैं जो काफी महंगी और बहुत सी जगह सस्ते सामानों के लिए फेमस हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देश के सबसे महंगे बाजार कौन से हैं। इनमें कौन से बाजार टॉप पर हैं। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की एक सर्वे रिपोर्ट में देश के महंगे बाजारों का पता चला है। इनमें दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida) सहित बेंगलुरु के बाजार शामिल हैं।

बेंगलुरु का एमजी रोड

देश के 30 सबसे चहल-पहल वाले महंगे खरीदारी स्थलों में बेंगलुरु पहले नंबर पर है। यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। यह रैंकिंग ग्राहकों को इन हाई स्ट्रीट पर मिलने वाले अनुभवों के गुणवत्ता मानकों के आधार पर तैयार की गई है।

मुंबई का लिंकिंग रोड


हैदराबाद का सोमाजीगुड़ा और मुंबई का लिंकिंग रोड सबसे महंगे शॉपिंग स्थलों में दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन (भाग 1 और भाग 2) चौथे स्थान पर है।

सबसे महंगा किराया

दिल्ली का खान मार्केट इस सूची में 27वें स्थान पर रहा है। रोचक बात यह है कि हाई स्ट्रीट्स में दुकानों का मासिक किराया सबसे ज्यादा खान मार्केट में ही देना पड़ता है।

पार्क स्ट्रीट कोलकाता


कोलकाता की पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट पांचवें स्थान पर हैं। इनके बाद चेन्नई के अन्ना नगर, बेंगलुरु की कमर्शियल स्ट्रीट, नोएडा का सेक्टर-18 बाजार, बेंगलुरु के ब्रिगेड मार्ग और बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट का नंबर आता हैं।

सर्व में हुआ खुलासा


नाइट फ्रैंक ने देश के आठ प्रमुख बाजारों में 30 हाई स्ट्रीट के सर्वे के आधार पर ‘थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2023- हाई स्ट्रीट रियल एस्टेट आउटलुक’ रिपोर्ट जारी की है। हाई स्ट्रीट पहुंच की सुलभता, वाहन पार्किंग की सुविधा और खुदरा विक्रेताओं की विविधता के आधार पर तय की गई हैं।

Vatican City: एक ऐसा खूबसूरत देश जहां एक भी मुस्लिम को नहीं रहने दिया जाता

Tags:Delhi Markets,Knight Frank,Most Expensive Markets ,Expensive Markets,Markets ,Delhi,दिल्ली ,Noida,नोएडा,,hindi news,latest news in hindi,big news,big news in hindi,ब्रेकिंग न्यूज़,बिग न्यूज़,हिंदी खबर,हिंदी समाचार,लेटेस्ट न्यूज़,अफेयर न्यूज़,लेटेस्ट अफेयर न्यूज़