दुनिया के सबसे अमीर शहरों में शामिल हुए भारत के ये 5 शहर
ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर हेनले एंड पार्टनर्स के अनुसार, न्यूयॉर्क ने 2023 में सबसे अधिक करोड़पतियों के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शहर होने का ताज अपने नाम कर लिया है. लिस्ट में 1.25 लाख से अधिक करोड़पति वाले पांच भारतीय शहर भी शामिल हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

Haryana Update : दुनिया के सबसे अमीर शहरों की इस लिस्ट में भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई को 21वीं रैंक मिली है, जहां देश में सबसे ज्यादा करोड़पति लोग रहते हैं. इस हिसाब से मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर है.
इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का Most Expensive Paneer, एक किलो की कीमत 80 हजार से ज्यादा
मुंबई के बाद दूसरा नंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का आता है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में 36वीं रैंक मिली है.
भारत के सबसे अमीर शहरों में तीसरे नंबर पर देश की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु है. इसे हेनली एंड पार्टनर्स की लिस्ट में 60वीं रैंक मिली है.
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में शामिल भारतीय शहरों में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को 63वीं रैंक मिली है. इस तरह कोलकाता भारत में चौथे नंबर का सबसे अमीर शहर है.
हेनले एंड पार्टनर्स की लिस्ट में हैदराबाद को 65वीं रैंक मिली है. दुनिया के सबसे अमीर शहरों में इस रैंक पर आने वाला यह शहर भारत का पांचवां सबसे अमीर शहर है.
Quiz: बताइए ऐसे कौन से हैं दुनिया के वो 2 देश, जहां नहीं है एक भी पेड़?
Tags:Richest City in India,richest cities,delhi in rich list,mumbai in rich city,list,hydrabad World’s wealthiest cities,Haryana Update,New Update